मथुरा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराधियों की धरपकड़ करने के तहत प्रभारी निरीक्षक लोकेश कुमार भाटी ने अपनी पुलिस टीम और सर्विलांस टीम के साथ सदर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सर्विलांस टीम और पुलिस टीम ने मुखबिर की सुचना पर मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधियों को अवैध असलहा ,मादक पदार्थ और दो कार के साथ गिरफ्तार किया है.
जिले के औरंगाबाद स्थित वाटर वर्क्स कच्चे रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सुचना परघेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के दौरान संदीप सिंह सम्राट और एगजराज, रोहित नागर को मौके से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से दो कार के साथ 250 ग्राम नशीला पाउडर एक देसी तमंचा 315 बोर, कारतूस, नाजायज चाकू भी बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि संदीप सम्राट पर लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जिसमें चोरी ,डकैती, मारपीट आदि है. पकड़े गए तीन अपराधियों में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा भी बताया गया है. जिसका नाम रोहित है जिसके पिता एसपी सिंह नागर मथुरा में तैनात रहे चुके हैं.