मथुरा: जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. मामला चैतन्य विहार स्थित विद्युत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी का है. इनके खाते से तीन बार लेनदेन कर हजारों रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खाते से उड़ाए 25 हजार
मथुरा जिले के रहने वाले रामगोपाल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतन्य विहार स्थित विद्युत कार्यालय में कार्यरत हैं. रामगोपाल ने बताया कि 6 जून को उनके अकाउंट में सैलरी की धनराशि जमा हुई थी. जिस समय वह अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात ने तीन बार में उनके खाते से करीब 25 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित को मोबाइल फोन पर मैसेज आने पर रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई.
तीन बार में निकाले 25 हजार रुपये
मैसेज आने के बाद रामगोपाल के होश उड़ गए. आनन-फानन में रामगोपाल ने पैसे निकलने की बात अपने घरवालों को बताई गई और उनसे भी पूछा कि कहीं घर में से किसी व्यक्ति ने तो पैसे नहीं निकाले हैं. जब सभी घर वालों ने पैसे निकालने से मना कर दिया तो उसके बाद रामगोपाल अज्ञात के विरुद्ध शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे. जहां रामगोपाल ने बताया कि उनकी सैलरी की धनराशि जमा होने के बाद उनको मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें दो बार में दस दस और एक बार में 5 हजार रुपए करके उनके अकाउंट से पैसे निकाले गए थे. पीड़ित ने बताया कि एटीएम उन्हीं के पास था.
आपको बता दें कि वृंदावन में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऑनलाइन फ्रॉड कर लोगों से कई बार धोखाधड़ी की जा चुकी है. फिलहाल पीड़ित से वृंदावन पुलिस द्वारा तहरीर ले ली गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.