मथुरा: सांसद हेमा मालिनी सात दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची. इस दौरान उन्होंने इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत की. सर्राफा व्यापारियों को कारोबार में आ रही कठिनाइयों को लेकर सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की.
मथुरा सर्राफा बाजार की बड़ी मंडी मानी जाती है, जिसमें सोने, चांदी और गिलट का काम होता है. जनपद में इस कारोबार में ढाई लाख लोग अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. सर्राफा कारोबारियों ने हेमा मालिनी को 10 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए मथुरा में ज्वेलर्स थीम पार्क की मांग की.
इसे भी पढ़ें- CWC बैठक : सभी कांग्रेस शासित राज्य CAA और NPR के खिलाफ करेंगे प्रस्ताव पारित
हेमा मालिनी ने कहा कि आज सर्राफा कारोबारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा और कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए, सर्राफा व्यापारियों के लिए ऑडिटोरियम और ज्वेलर्स थीम पार्क की स्थापना की जाए. उसको लेकर आज ज्ञापन दिया है. इस बार संसद में प्रश्न उठाकर सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं को दूर करके रहूंगी और उत्तर प्रदेश में पहला ज्वेलर्स थीम पार्क मथुरा में होगा मैं आश्वासन देती हूं.