मथुरा: जिले के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक 13 साल की किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले तीन नाबालिग किशोर और एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवकों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) कर दिया. पीड़ित के परिजनों के मामला संज्ञान में आते ही परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः 2 माह पहले दिया था रेप को अंजाम, लखनऊ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोरी के पिता टैक्सी चालक है, जिसके चलते आए दिन वह घर से बाहर रहते हैं. पीड़ित की मां नहीं है. जिसका फायदा उठाते हुए 10 जून को गांव के ही तीन किशोर और एक युवक पीड़ित को चूल्हे का ईधन दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए और पीड़ित के साथ जबरन दुष्कर्म किया, वहीं, आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बना लिया. 4 दिन बाद फिर युवक दोबारा से पीड़ित को अपने साथ ले जाने के लिए आए, जब पीड़ित ने मना कर दिया तो आरोपी युवकों ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि एक नाबालिग है जो कि चौमुहां की रहने वाली है. उसके पिता ने एक तहरीर दी है. उसके अनुसार एक वीडियो वायरल हुआ है. उसके साथ गैंग रेप हुआ है. इस मामले में पीड़ित पिता ने चार युवकों के विरुद्ध तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जो नामित अभियुक्त हैं उनमें से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है.पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है. पीड़ित के पिता के अनुसार यह घटना 10 जून की है. वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही पिता को मामले की जानकारी हुई उनके द्वारा तत्काल इस मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. जिन युवकों पर आरोप लगे हैं, वह उसी गांव के रहने वाले हैं .तीन युवक पीड़िता की जाति से हैं और जो नामित आरोपी है, उनमें से तीन नाबालिक है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप