मथुरा: जनपद के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओल गांव में कुछ पुलिसकर्मीयों ने गणेश प्रतिमा को समय से पहले ही हटवा कर विसर्जन करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि, पुलिस ने जबरन गणेश प्रतिमा को हटवा कर समय से पहले ही देर रात्रि में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करवा दिया गया.
बीते शनिवार देर रात्रि को पुलिस के मूर्ति हटाए जाने के दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि, जिसके द्वारा यह मूर्ति हटाई जा रही है उन पापियों का भगवान नाश करें. जब इस संबंध में फरह थाना अध्यक्ष राजकमल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, कुछ लोगों ने बीच रास्ते में ही गणेश प्रतिमा को रखा था. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी.
इसे भी पढ़े-चंदौली में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में 6 घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त
मूर्ति बिना किसी की अनुमति के रखी गई थी. कुछ लोगों ने पुलिस से गणेश मूर्ति को हटाने की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गणेश की मूर्ति को हटाया है. इससे नाराज ग्रामिणों ने नारे लगाकर कहा कि, जिस भी व्यक्ति की शिकायत पर इस प्रतिमा को हटाया जा रहा है भगवान तू उसका नाश करना. जिन्होंने इस मूर्ति को हटाया है उन पापियों को भी मत छोड़ना. उनका भी नाश करना.
यह भी पढ़े-अलीगढ़ में मुस्लिम परिवार ने घर में स्थापित की गणपति प्रतिमा