मथुरा: सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने रविवार को मथुरा का (hema malini visit mathura) दौरा किया. इस दौरान जैंत में चल रही शिव आराधना में शामिल हुई. यहां उन्होंने करीब 7 पार्थिव शिवलिंग भी बनाए. इसके साथ ही उन्होंने शिव स्त्रोत श्लोक सुनाते हुए शिव भक्तों का अभिनंदन किया और लोगों को आजादी अमृत महोत्सव (azadi amrit mahotsav) की बधाई दी.
यह भी पढ़ें: CM ऑफिस ने श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने की पैरवी करने वाले अफसरों की मांगी रिपोर्ट
सांसद हेमा मालिनी (Mathura MP Hema Malini) कहा कि उन्होंने पहली बार ब्रज की मिट्टी से 7 पार्थिव शिवलिंग बनाए हैं. रविवार को उन्होंने जैंत में सावन महीने में चल रहे 40 दिवसीय शिव आराधना कार्यक्रम में सहभागिता की. उन्होंने कहा कि सावन में हर जगह शिव ही शिव नजर आते हैं. कार्यक्रम में पहुंचकर मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि जैसे हम भक्ति के कैलाश पर्वत पर है. बता दें कि कार्यक्रम में 40 दिन भगवान शिव के भक्त एक करोड़ 51 लाख पार्थिव शिवलिंग बना रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप