मथुरा: जनपद के फरह थाना इलाके में बीज खाद गोदाम के पास एक खेत में उस समय हड़कंप मच गया जब क्रिकेट मैच में छक्का मारने को लेकर कुछ युवकों में विवाद खड़ा हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर एक अन्य युवक पर बैट से प्रहार कर दिया. गंभीर रुप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान मानवेंद्र (19) के रूप में हुई है.
फरह थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला मानवेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ 8 फरवरी को मैच खेल रहा था. उस मैच में छक्का मारने को लेकर साथ में खेल रहे जितेंद्र नामक युवक से मानवेंद्र की कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक जा पहुंची. कुछ युवकों ने मामले को शांत करा दिया. आरोप है कि मानवेंद्र जब मैच खेलकर अपने दो अन्य साथियों के साथ घर वापस जा रहा था तो उसी दौरान जितेंद्र अपने परिजन और अन्य साथियों को लेकर मानवेंद्र के पास पहुंच गया और उसे रास्ते में घेरकर बैट से पीटना शुरु कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः मथुरा: युवक को पीटकर मारने वाला हत्यारोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
परिजन कुणाल ने बताया कि 8 फरवरी को सभी युवक मिलकर क्रिकेट मैच खेल रहे थे. मैच में छक्का मारने को लेकर मानवेंद्र और जितेंद्र के बीच कहासुनी हो गई. जितेंद्र ने मानवेंद्र के थप्पड़ जड़ दिया, जिस पर मानवेंद्र ने भी जितेंद्र के थप्पड़ जड़ा. लड़ाई को बढ़ता देख कुछ युवकों ने मामले को शांत करा दिया.
क्रिकेट मैच खेलकर मानवेंद्र दो अन्य साथियों के साथ अपने घर के लिए जा रहा था तो जितेंद्र अपने परिजन और कुछ युवकों के साथ रास्ते में पहुंच गया और मानवेंद्र को घेर लिया और उसके सिर पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया. हमला कर आरोपी फरार हो गए. गंभीर हालत में मानवेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप