ETV Bharat / city

बारबाला के लिए पत्नी की शूटरों से कराई थी हत्या

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:35 PM IST

यूपी के मथुरा में फरीदाबाद निवासी व्यक्ति ने ही बदमाशों से अपनी पत्नी की हत्या कराई थी. अपनी प्रेमिका के साथ रहने के लिए युवक ने बदमाशों को अपनी पत्नी की हत्या करने की सुपारी दी थी. बदमाशों की फायरिंग में युक भी घायल हो गया था.

मथुरा में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई.
मथुरा में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई.

मथुराः जिले में 19 दिसंबर को बदमाशों की फायरिंग में हुई फरीदाबाद की महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद निवासी युवक ने बारबाला के साथ रहने के लिए बदमाशों से अपनी पत्नी की हत्या कराई थी.

पति-पत्नी में काफी दिन से चल रहा था विवाद
जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोकिलावन शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दंपति पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें महिला की मौत हो गई थी तो वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने गहराई से घटना की छानबीन की तो पता चला कि पति सुनील ने ही अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा गया था. सुनील ने दूसरी महिला से अवैध संबंध होने के चलते बदमाशों को पत्नी की हत्या करने की सुपारी दी थी.

दो बाइक सवारों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना कोसीकला में 19 दिसंबर की शाम को लगभग 7:30 बजे एक फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें प्रीति पाल नामक महिला की मृत्यु हो गई थी और उनके पति सुनील घायल हो गए थे. सुनील द्वारा इस पूरी घटना के बारे में बताया गया था कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायर फायरिंग की.

परिजन और पति बयान में अंतर होने पर हुआ खुलासा
एसपी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी जानकारियां जुटाई थी. इसके बाद मृतक महिला के परिजनों से भी पूछताछ की गई. जिसमें सुनील द्वारा बताई गई बातों में विरोधाभास हो रहा था. इसके बाद घटना के बारे में जब सुनील से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल ली. सुनील ने बताया कि उसका पत्नी प्रीति पाल से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. काफी दिनों से सुनील एक बार में काम करने वाली महिला के संपर्क में था, उसका उसे प्रेम प्रसंग चल रहा था .

एक लाख रुपये में दो शूटरों को दी थी सुपारी
सुनील प्रीति को अपने रास्ते से हटाना चाहता था. इसलिए उसने दो अन्य बदमाशों को एक लाख रुपये की धनराशि देकर हायर किया था. इन दोनों बदमाशों ने सुनील की सूचना पर कोकिला वन मंदिर से वापस आते हुए गाड़ी में सवार पत्नी के ऊपर फायर कर दिया था. फायरिंग में सुनील घायल हो गया था, जबकि उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. जांच में सुनील द्वारा ही पूरा षड्यंत्र रचा गया था और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. प्रीति पर फायरिंग करने वाले शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

दंपति फरीदाबाद से मथुरा में कोकिलावन शनिदेव मंदिर आए थे दर्शन करने
फरीदाबाद के रहने वाले सुनील और उनकी पत्नी प्रीति कार में कोसी कलां में स्थित कोकिलावन शनिदेव मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. देर शाम जब दर्शन करने के बाद दोनों पति-पत्नी वापस फरीदाबाद जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दंपति पर कई राउंड फायरिंग कर दी. इसमें महिला प्रीति की मौत हो गई तो वहीं पति सुनील घायल हो गया था. पुलिस ने जब घटना की गहराई से छानबीन की तो पता चला कि पति सुनील ने ही अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा था. सुनील का किसी बार में काम करने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

मथुराः जिले में 19 दिसंबर को बदमाशों की फायरिंग में हुई फरीदाबाद की महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद निवासी युवक ने बारबाला के साथ रहने के लिए बदमाशों से अपनी पत्नी की हत्या कराई थी.

पति-पत्नी में काफी दिन से चल रहा था विवाद
जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोकिलावन शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दंपति पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें महिला की मौत हो गई थी तो वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने गहराई से घटना की छानबीन की तो पता चला कि पति सुनील ने ही अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा गया था. सुनील ने दूसरी महिला से अवैध संबंध होने के चलते बदमाशों को पत्नी की हत्या करने की सुपारी दी थी.

दो बाइक सवारों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना कोसीकला में 19 दिसंबर की शाम को लगभग 7:30 बजे एक फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें प्रीति पाल नामक महिला की मृत्यु हो गई थी और उनके पति सुनील घायल हो गए थे. सुनील द्वारा इस पूरी घटना के बारे में बताया गया था कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायर फायरिंग की.

परिजन और पति बयान में अंतर होने पर हुआ खुलासा
एसपी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी जानकारियां जुटाई थी. इसके बाद मृतक महिला के परिजनों से भी पूछताछ की गई. जिसमें सुनील द्वारा बताई गई बातों में विरोधाभास हो रहा था. इसके बाद घटना के बारे में जब सुनील से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल ली. सुनील ने बताया कि उसका पत्नी प्रीति पाल से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. काफी दिनों से सुनील एक बार में काम करने वाली महिला के संपर्क में था, उसका उसे प्रेम प्रसंग चल रहा था .

एक लाख रुपये में दो शूटरों को दी थी सुपारी
सुनील प्रीति को अपने रास्ते से हटाना चाहता था. इसलिए उसने दो अन्य बदमाशों को एक लाख रुपये की धनराशि देकर हायर किया था. इन दोनों बदमाशों ने सुनील की सूचना पर कोकिला वन मंदिर से वापस आते हुए गाड़ी में सवार पत्नी के ऊपर फायर कर दिया था. फायरिंग में सुनील घायल हो गया था, जबकि उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. जांच में सुनील द्वारा ही पूरा षड्यंत्र रचा गया था और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. प्रीति पर फायरिंग करने वाले शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

दंपति फरीदाबाद से मथुरा में कोकिलावन शनिदेव मंदिर आए थे दर्शन करने
फरीदाबाद के रहने वाले सुनील और उनकी पत्नी प्रीति कार में कोसी कलां में स्थित कोकिलावन शनिदेव मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. देर शाम जब दर्शन करने के बाद दोनों पति-पत्नी वापस फरीदाबाद जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दंपति पर कई राउंड फायरिंग कर दी. इसमें महिला प्रीति की मौत हो गई तो वहीं पति सुनील घायल हो गया था. पुलिस ने जब घटना की गहराई से छानबीन की तो पता चला कि पति सुनील ने ही अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा था. सुनील का किसी बार में काम करने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.