मथुरा: जिले में मांट थाना क्षेत्र के जसौली गांव में मजदूरी करने वाले कमल सिंह के 7 वर्षीय पुत्र की झाड़-फूंक के चक्कर में समय पर उपचार न मिलने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय मासूम को ईंट भट्टे पर एक विषैले सांप ने काट लिया था, लेकिन अस्पताल ले जाने के बजाय लोग मासूम को झाड़फूंक के चक्कर में लेकर घूमते रहे. समय से उपचार न मिलने के कारण मासूम ने दम तोड़ दिया.
ये है पूरा मामला
मांट थाना क्षेत्र के जसौली गांव में 35 वर्षीय कमल सिंह और उनकी पत्नी 32 वर्षीय रामा जिंदल ईंट भट्टे पर काफी सालों से मजदूरी का कार्य करते हैं .ईंट भट्टे पर ही एक झोपड़ी डालकर वह अपने बच्चों के साथ रहते हैं. जिस समय पति पत्नी भट्टे पर कार्य कर रहे थे, इसी दौरान खेलते वक्त उनके 7 वर्षीय बेटे देव को एक विषैले सांप ने काट लिया.
जानकारी होते ही भट्टे पर कार्य कर रहे अन्य मजदूर और परिजन मासूम को झाड़फूंक के चक्कर में लेकर घूमते रहे. घंटों बीत जाने के बाद भी मासूम को उपचार नहीं मिल पाया. भट्टा मालिक को घटना की जानकारी हुई, तो भट्टा मालिक आनन-फानन में मासूम को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन यहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मासूम देव घर में खेल रहा था. इसी दौरान एक सांप ने उसे काट लिया. काफी देर तक उसे उपचार के लिए लेकर घूमते रहे. आखिरकार उसकी मौत हो गई. मासूम को अगर समय पर उपचार मिल जाता, तो उसकी जान बच जाती. वहीं परिजनों ने बताया कि इस मामले में हमें भट्टा मालिक की लापरवाही नजर आ रही है, जिसके संबंध में हमारे द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
पढ़ें- बाराबंकी मस्जिद मामला : नमाज में दखल न देने की मांग पर आदेश सुरक्षित