मथुरा: जनपद में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और उनके साथी चंद्रभान पर 12 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर पूर्व जिलाध्यक्ष और उसके साथी के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. सोमवार को कई बसपा कार्यकर्ता और नेता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.
पूर्व जिलाध्यक्ष को झूठे मामले में फंसाने का आरोप
- बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और उनके साथी चंद्रभान पर 12 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा था.
- जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
- सोमवार को कई बसपा कार्यकर्ता और नेता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.
- उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है.
- कार्यकर्ताओं ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की.