ETV Bharat / city

होटल के कमरे में मिला युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव, हत्या की आशंका - up latest news

लखनऊ के मीना श्री होटल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद होटल के कर्मचारियों ने उसे लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका शरीर नीला पड़ चुका था.

youth-body-found-in-suspicious-circumstances-at-meena-shree-hotel-in-lucknow
youth-body-found-in-suspicious-circumstances-at-meena-shree-hotel-in-lucknow
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:51 PM IST

लखनऊ: मीना श्री होटल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद होटल के कर्मचारियों ने उसे लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उसकी शरीर नीली पड़ चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की बात सामने आयी है. इस वजह से पुलिस हत्या की संभावना को लेकर भी पड़ताल कर रही है.


मीना श्री होटल मंत्री के आवास के सामने है. होटल की रिसेप्शनिस्ट रेखा सिंह ने बताया कि इस होटल में 26 अगस्त को सलभ प्रताप सिंह रघुवंशी ने कमरा नंबर 203 बुक किया गया था. उस कमरे में कुछ देर तो सलभ रघुवंशी रुके थे. उसके बाद रजत कुमार सेंगर पहुंच गए. दूसरे दिन यानी 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे रजत की हालत बिगड़ गई. इसके बाद सलभ प्रताप सिंह ने एंबुलेंस को फोन किया था.

सूत्रों का कहना है कि मंत्री आवास के सामने होटल मीना श्री में रजत कुमार सेंगर अपने चार दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है कि वो ड्रग्स सप्लाई किया करता था. सूत्रों का कहना है कि होटल मालिक का छोटा बेटा नितिन गुप्ता भी ड्रग्स का आदी है.


वहीं रजत के पिता हरि सिंह ने बताया कि वो चिनहट की सपना सिटी में रहते हैं. उनके बेटे का फोन दोपहर 12 बजे के बाद से स्विच ऑफ था. इस कारण उनको कुछ पता नहीं चला. 28 अगस्त को विभूतिखंड थाने से उनके पास एक दारोगा ने फोन किया था. दारोगा ने बेटे की मौत के बारे में बताया. पिता की मानें तो मीना श्री होटल में 26 अगस्त को उनके बेटे रजत के साथ उनके मित्र सलभ प्रताप सिंह रघुवंशी, अमन सिंह, विनोद तिवारी और उपेंद्र राय मौजूद थे. इन लोगों ने होटल में चार कमरे बुक कराए थे.

ये भी पढ़ें- अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह ने की घर वापसी, अखिलेश के सामने भावुक हुए चौधरी


इस मामले पर विभूति खंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर मिश्रा का कहना है कि मंत्री आवास के सामने मीना श्री होटल के कमरा नंबर 203 में रजत अपने मित्र सलभ प्रताप सिंह रघुवंशी के साथ ठहरा हुआ था. होटल के कमरे में रजत की मौत हो गई. इस मामले में होटल की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. होटल मैनेजर अनमोल गुप्ता और उनके छोटे भाई नितिन गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. होटल के मालिक प्रमोद गुप्ता हैं, जबकि होटल में रिसेप्शन पर रेखा सिंह नामक युवती बैठती है.

लखनऊ: मीना श्री होटल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद होटल के कर्मचारियों ने उसे लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उसकी शरीर नीली पड़ चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की बात सामने आयी है. इस वजह से पुलिस हत्या की संभावना को लेकर भी पड़ताल कर रही है.


मीना श्री होटल मंत्री के आवास के सामने है. होटल की रिसेप्शनिस्ट रेखा सिंह ने बताया कि इस होटल में 26 अगस्त को सलभ प्रताप सिंह रघुवंशी ने कमरा नंबर 203 बुक किया गया था. उस कमरे में कुछ देर तो सलभ रघुवंशी रुके थे. उसके बाद रजत कुमार सेंगर पहुंच गए. दूसरे दिन यानी 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे रजत की हालत बिगड़ गई. इसके बाद सलभ प्रताप सिंह ने एंबुलेंस को फोन किया था.

सूत्रों का कहना है कि मंत्री आवास के सामने होटल मीना श्री में रजत कुमार सेंगर अपने चार दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है कि वो ड्रग्स सप्लाई किया करता था. सूत्रों का कहना है कि होटल मालिक का छोटा बेटा नितिन गुप्ता भी ड्रग्स का आदी है.


वहीं रजत के पिता हरि सिंह ने बताया कि वो चिनहट की सपना सिटी में रहते हैं. उनके बेटे का फोन दोपहर 12 बजे के बाद से स्विच ऑफ था. इस कारण उनको कुछ पता नहीं चला. 28 अगस्त को विभूतिखंड थाने से उनके पास एक दारोगा ने फोन किया था. दारोगा ने बेटे की मौत के बारे में बताया. पिता की मानें तो मीना श्री होटल में 26 अगस्त को उनके बेटे रजत के साथ उनके मित्र सलभ प्रताप सिंह रघुवंशी, अमन सिंह, विनोद तिवारी और उपेंद्र राय मौजूद थे. इन लोगों ने होटल में चार कमरे बुक कराए थे.

ये भी पढ़ें- अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह ने की घर वापसी, अखिलेश के सामने भावुक हुए चौधरी


इस मामले पर विभूति खंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर मिश्रा का कहना है कि मंत्री आवास के सामने मीना श्री होटल के कमरा नंबर 203 में रजत अपने मित्र सलभ प्रताप सिंह रघुवंशी के साथ ठहरा हुआ था. होटल के कमरे में रजत की मौत हो गई. इस मामले में होटल की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. होटल मैनेजर अनमोल गुप्ता और उनके छोटे भाई नितिन गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. होटल के मालिक प्रमोद गुप्ता हैं, जबकि होटल में रिसेप्शन पर रेखा सिंह नामक युवती बैठती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.