लखनऊ: लखनऊ को और अधिक बेहतर शहर बनाने के लिए आम आदमी की राय ली जाएगी. इस राय को लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर दिया जाएगा. जिसके आधार पर लखनऊ के विकास की योजनाओं को अमल में लाया जाएगा. यह राय लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर दी जा सकती है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के इस सर्वे में अलग-अलग आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. जिसमें एलडीए की वेबसाइट पर दिए गए सर्वे के लिंक पर जाकर एक गूगल फॉर्म को भरना पड़ता है. इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी दी गई राय लखनऊ विकास प्राधिकरण के सरवर पर पहुंच जाती है. जहां से समय-समय पर अधिकारी उसको देखते हैं और देखने के बाद जो भी आवश्यक उपयोगी जानकारियां होती हैं. उनको लखनऊ के सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल करने की तैयारी की जाती है.
ये भी पढ़ें : ETV Bharat EXCLUSIVE: राज्यसभा नामांकन के बाद जयंत चौधरी का पहला इंटरव्यू
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आम लोगों की राय बहुत जरूरी है. जिन लोगों को शहर में रहना है वह अच्छी तरह से जान सकते हैं कि भविष्य में शहर के लिए क्या उपयोगी हो सकता है इसलिए हम उनकी राय मांग रहे हैं हजारों की संख्या में राय मिल चुकी है जिनमें से अनेक हमारे लाभ की हैं. उनको हम सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप