ETV Bharat / city

Oath taking ceremony में शिरकत करेंगे योग गुरु रामदेव, मायावती और अखिलेश को भी किया जाएगा आमंत्रित - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद योगी-2 के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) की तैयारियों को लेकर गहन मंथन चल रहा है. इस समारोह के लिए भाजपा नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 5:26 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद योगी-2 के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) की तैयारियों को लेकर गहन मंथन चल रहा है. इस शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों के अलावा योग गुरु रामदेव भी आएंगे. इस समारोह के आयोजन को लेकर भाजपा नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं.

अहम जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को दी गई है. वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती सहित अन्य बड़े नेताओं को फोन पर निमंत्रण देंगे.

इसके अतिरिक्त निमंत्रण पत्र उनको उनके आवास पर पार्टी की ओर से भेजा जाएगा. इसी तरह से अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग वर्गों के लोगों को बुलाने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक विधायक को यह जिम्मा दिया गया है कि वह 300 से 500 लोगों को लेकर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 65,000 लोगों की मौजूदगी होगी. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जबरदस्त इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं. भाजपा की ओर से अलग-अलग पदाधिकारियों को निमंत्रण संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए सबसे ज्यादा सम्मान साधु-संतों को दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी की हरी झंडी मिलने पर तय होगी UP CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख

विभिन्न अखाड़ों के प्रमुख संतों को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है जिसमें योग गुरु स्वामी रामदेव को भी भाजपा संगठन ने आमंत्रित किया है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भले ही शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने से इनकार किया हो, मगर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उनको व्यक्तिगत तौर पर फोन करके इस समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे.

स्वतंत्र देव सिंह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सहित सभी प्रमुख दलों के अध्यक्षों को इस समारोह में बुलाएंगे. इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी ने उद्योगपतियों और समाज के अन्य वर्ग के लोगों को आमंत्रित करने के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है.

इसे भी पढे़ंः विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद योगी-2 के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) की तैयारियों को लेकर गहन मंथन चल रहा है. इस शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों के अलावा योग गुरु रामदेव भी आएंगे. इस समारोह के आयोजन को लेकर भाजपा नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं.

अहम जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को दी गई है. वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती सहित अन्य बड़े नेताओं को फोन पर निमंत्रण देंगे.

इसके अतिरिक्त निमंत्रण पत्र उनको उनके आवास पर पार्टी की ओर से भेजा जाएगा. इसी तरह से अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग वर्गों के लोगों को बुलाने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक विधायक को यह जिम्मा दिया गया है कि वह 300 से 500 लोगों को लेकर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 65,000 लोगों की मौजूदगी होगी. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जबरदस्त इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं. भाजपा की ओर से अलग-अलग पदाधिकारियों को निमंत्रण संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए सबसे ज्यादा सम्मान साधु-संतों को दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी की हरी झंडी मिलने पर तय होगी UP CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख

विभिन्न अखाड़ों के प्रमुख संतों को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है जिसमें योग गुरु स्वामी रामदेव को भी भाजपा संगठन ने आमंत्रित किया है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भले ही शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने से इनकार किया हो, मगर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उनको व्यक्तिगत तौर पर फोन करके इस समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे.

स्वतंत्र देव सिंह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सहित सभी प्रमुख दलों के अध्यक्षों को इस समारोह में बुलाएंगे. इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी ने उद्योगपतियों और समाज के अन्य वर्ग के लोगों को आमंत्रित करने के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है.

इसे भी पढे़ंः विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 22, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.