लखनऊ: पशुपालन मंत्री धर्मपाल सैनी ने गुरुवार को निदेशालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सीट पर कर्मचारी गायब मिले. मंत्री के निरीक्षण की खबर सुनकर आनन-फानन में कर्मी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पशुपालन मंत्री ने फटकार लगाई. वहीं एक बाबू के गैरहाजिर होने पर नोटिस भी जारी की गई. मंत्री ने निरीक्षण में 100 दिन के एजेंडे के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने दफ्तर में सफाई और भवन का निर्माण भी देखा.
बनाए जाएंगे 20 आश्रय स्थल : मंत्री ने कहा कि 100 दिन के एजेंडे में आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए कुल 75 पशु आश्रय स्थल प्रदेश में बनाए जाने हैं. पहले 100 दिन में 20 स्थल बन जाएंगे. जिनमें पचास हजार के करीब पशुओं को आसरा मिल सकेगा. इस काम को वरीयता से किया जाए. राज्य में निराश्रित गोवंशों की संख्या 11 लाख 84 हजार 494 है. वहीं कुल संरक्षित गोवंश 8 लाख 25 हजार 323 हैं. ऐसे में करीब 3 लाख गोवंश बाहर घूम रहे हैं. जो किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य कर्मियों का परीक्षा परिणाम डंप, डिप्टी सीएम से लगाई फरियाद
582 पशु एम्बुलेंस से करें शुरू : मंत्री ने 100 दिन के अंदर 582 पशु एंबुलेंस शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसका काम उन्होंने तेजी से करने को कहा है. ऐसा होने पर पशुओं को गांव में ही इलाज मिल सकेगा. वहीं पशुपालकों को झोलाछाप डॉक्टरों से मुक्ति मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
पशुपालन मंत्री के निरीक्षण में गायब मिले कर्मी, लगाई फटकार
मंत्री ने निरीक्षण में 100 दिन के एजेंडे के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने दफ्तर में सफाई, भवन का निर्माण भी देखा.
लखनऊ: पशुपालन मंत्री धर्मपाल सैनी ने गुरुवार को निदेशालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सीट पर कर्मचारी गायब मिले. मंत्री के निरीक्षण की खबर सुनकर आनन-फानन में कर्मी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पशुपालन मंत्री ने फटकार लगाई. वहीं एक बाबू के गैरहाजिर होने पर नोटिस भी जारी की गई. मंत्री ने निरीक्षण में 100 दिन के एजेंडे के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने दफ्तर में सफाई और भवन का निर्माण भी देखा.
बनाए जाएंगे 20 आश्रय स्थल : मंत्री ने कहा कि 100 दिन के एजेंडे में आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए कुल 75 पशु आश्रय स्थल प्रदेश में बनाए जाने हैं. पहले 100 दिन में 20 स्थल बन जाएंगे. जिनमें पचास हजार के करीब पशुओं को आसरा मिल सकेगा. इस काम को वरीयता से किया जाए. राज्य में निराश्रित गोवंशों की संख्या 11 लाख 84 हजार 494 है. वहीं कुल संरक्षित गोवंश 8 लाख 25 हजार 323 हैं. ऐसे में करीब 3 लाख गोवंश बाहर घूम रहे हैं. जो किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य कर्मियों का परीक्षा परिणाम डंप, डिप्टी सीएम से लगाई फरियाद
582 पशु एम्बुलेंस से करें शुरू : मंत्री ने 100 दिन के अंदर 582 पशु एंबुलेंस शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसका काम उन्होंने तेजी से करने को कहा है. ऐसा होने पर पशुओं को गांव में ही इलाज मिल सकेगा. वहीं पशुपालकों को झोलाछाप डॉक्टरों से मुक्ति मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप