लखनऊ : मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (Chief Minister Mission Employment Scheme) के अन्तर्गत 16 सितम्बर, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute), अलीगंज, लखनऊ में महिला स्पेशल रोजगार मेले (women special job fair) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.
अलीगंज आईटीआई के प्रधानाचार्य आर एन त्रिपाठी ने बताया कि यह रोजगार मेला केवल महिलाओं के लिए है. जिसमें राजकीय आईटीआई अथवा निजी आईटीआई से फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्राॅनिक मैकेनिक एवं इन्ट्रूमेंट मैकेनिक से वर्ष 2015 से 2021 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हों वह महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती हैं. जिसमें आयु सीमा न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 30 वर्ष तथा 100 पदों की संख्या है. वेतन लगभग 1.57 लाख रुपये प्रतिवर्ष दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें : इस मदरसे में बच्चों को जंजीर से बांधकर रखा जाता था, फिर शुरू हुआ सीएम योगी का एक्शन
प्रधानाचार्य आर एन त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितम्बर से 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में अपने साथ दो प्रति बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता व तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर प्रतिभाग कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : जिस होटल में पांच साल पहले लगी थी आग वहां फिर से हुआ निर्माण, एलडीए ने किया सील