लखनऊ. राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र स्थित आदित्य वाटिका में भारतीय जन सेवा समिति महिला मंडल की ओर से डांडिया उत्सव का आयोजन (dandiya festival) किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डांडिया कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति का माहौल देखने को मिला और महिलाओं ने अपने परिवार के साथ डांडिया किया. इस दौरान लोगों में खास उत्साह देखने को मिला. शहर के विभिन्न जगहों से लोग डांडिया उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे.
डांडिया उत्सव में परंपरागत भारतीय संस्कृति पोशाक में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खूब धमाल मचाया. महिलाओं ने शुरुआत में नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोली तारो ढोल बाजे, ढोली रा ढोली रा, छुप छुप कर तुझे देखा मैं करूं सारी सारी रात, नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ मां शेरोवाली, जैसे सुपरहिट गीतों पर खूब झूमाया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष शैलेश बाजपेयी 'शीलू' व महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद कुसुम राय को प्रतीक चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक माहौल के साथ परंपरागत भोजन की व्यवस्था भी की गई. आयोजन में शामिल होने वालों के लिए खास तरह की व्यवस्था थी जिस का लुत्फ भी लोगों ने खूब उठाया.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन साइकिल बुक करवाना पड़ा महंगा, साइबर ठग ने खाली कर दिया बैंक अकाउंट