लखनऊ: प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठवें चरण का मतदान आज संपन्न होना है. इसके लिए सुबह से ही मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं. छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान में 2,53,99,955 मतदाता हैं. 1,36,96,126 पुरुष मतदाता हैं.1,17,02,297 महिला मतदाता हैं.1532 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. वहीं मतदान को लेकर इन जिलों के सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में छुट्टी की गई है.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान के लिए 14 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस परीक्षक, 14 व्यय प्रेक्षक और 73 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं.
- शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल एवं पीएससी बल की तैनाती की गई है.
- 12 मई को मतदान वाले सभी जिलों में सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में छुट्टी है.
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या है. यहां 20,06,228 मतदाता हैं. प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता हैं. यहां 17,05,457 मतदाता हैं.
इन सीटों पर वीआईपी उम्मीदवार
- छठवें चरण के वीआईपी उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ से हैं.
- कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अंबेडकरनगर से मैदान में हैं.
- कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से प्रत्याशी हैं.
- इस चरण में कुल 174 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें कुल 13 महिला प्रत्याशी हैं.
इस चरण के मतदान के लिए कुल 16,998 मतदान केंद्र और 29 हजार 76 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में 177 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें सुलतानपुर में 15, प्रतापगढ़ में आठ, फूलपुर और इलाहाबाद में 14-14 प्रत्याशी हैं. अंबेडकरनगर में 11, श्रावस्ती में 10, डुमरियागंज में 10, बस्ती में 11 और संतकबीरनगर में सात प्रत्याशी हैं. लालगंज में 15, आजमगढ़ में 15, जौनपुर में 20, मछली शहर में 15 और भदोही में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.