सोनभद्र: जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के विवेकानंद प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जहां इस दौरान डीएम और अपर जिलाधिकारी सहित कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे. बच्चों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हमें बिना किसी भेदभाव और निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए.
सहारनपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम
जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सहारनपुर जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. सीडीओ प्रणय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे देश के साथ ही जिले में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. मतदाता दिवस पर विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया.
एटा में छात्र-छात्राओं ने नाटक के जरिए मतदाताओं को किया जागरुक
जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एटा महोत्सव के मुख्य पांडाल में छात्र-छात्राओं ने नाटक का मंचन कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर लोगों को जागरूक किया. इससे पहले सैकड़ों की संख्या में आम जनता और छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए. उन्होंने कहा कि सबका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए. साथ ही कहा कि जिनकी उम्र 2020 में 18 साल की हो गई है, उनका नाम इस सूची में जरूर शामिल होना चाहिए.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के प्रभु पार्क मैदान से स्कूली बच्चों के माध्यम से एक मतदाता जागरूकता रैली बारह पत्थर मैदान तक निकाली गई. इस दौरान छात्र-छात्राएं अपने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बच्चों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया गया है. बच्चे भविष्य के वोटर हैं, इसे देखते हुए पंजीकरण से लेकर पूरी प्रक्रिया को समझाने के लिए जिले भर के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कानपुर देहात में बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरुक
जिले में अंतर्राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 5 हजार से अधिक युवा मतदाता रैली कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान युवाओं ने मतदाताओं समझाया कि वह को अपने अधिकार पहचानें और किसी के बहकावे में न आएं. रैली के दौरान 'जागो मतदाता जागो' के नारे लगाए गए. मतदाताओं को जागरुक कर रही कंचन मिश्रा ने बताया कि जिले में बच्चों को सबसे ज्यादा मतदाता दिवस के कार्यक्रम में बुलाया गया है, क्योंकि जो बच्चे देखते हैं वही सीखते हैं और वे लोगों को अच्छे से बताते हैं.
हरदोई में निष्पक्ष होकर मतदान करने की दिलाई गई शपथ
निष्पक्ष मतदान करने के लिए जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकगीत के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को बेहतर ढंग से करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया. मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील सदर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों समेत उपस्थित लोगों को निष्पक्ष होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई.
मऊ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजन के दौरान दिलाई मतदान करने की शपथ
जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर के सोनीधापा मैदान में जागरुकता कार्य़क्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई. इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई थी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने एक नए मतदाता और अधिकारियों के साथ दीप जलाकर किया. डीएम ने कहा कि मतदान दिवस एक ऐसा त्योहार है, जिसे सभी को साथ मिलकर मनाना चाहिए.