लखनऊ : जून माह में बिजली चोरों पर उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन की विजिलेंस टीम ने जमकर शिकंजा कसा है. एक महीने (एक जून से 30 जून) के अन्दर कई बड़ी विद्युत चोरियां पकड़ी गई हैं. पुलिस महानिदेशक (सतर्कता), एसएन साबत ने सभी प्रवर्तन दलों को विद्युत चोरी रोकने के लिये सघन अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है.
लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन (लेसा) के प्रवर्तन दल ने सबसे बड़ी बिजली चोरी पकड़ी है. बीकेटी निवासी मनोज कुमार सिंह के कठवारा स्थित परिसर को चेक किया गया तो परिसर में 63 केवीए और 250 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित था. 63 केवीए ट्रांसफार्मर के एलटी साइड से केबिल डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. प्रवर्तन दल वाराणसी ने नरोत्तमपुर थाना लंका निवासी नरेन्द्र सिंह के आवासीय, व्यावसायिक परिसर को चेक किया. यहां 61 किलोवाट की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर संबंधित थाना एंटी पॉवर थेफ्ट वाराणसी पर अभियोग पंजीकृत कराया गया.
इसके अलावा प्रवर्तन दल मेरठ देहात ने मीरपुर जखेड़ा थाना जानी मेरठ के सत्य प्रकाश के वाणिज्यिक परिसर में 44 किलोवाट की विद्युत चोरी करते पकड़ा. उपभोक्ता के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया. प्रवर्तन दल मेरठ ने मेसर्स नेचर बैल फ्लोर मिल्स केयर ऑफ सविता की फ्लोर मिल्स में 42 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी. वहीं गौतमबुद्धनगर में भूपेन्द्र शर्मा के डायमंड स्टे नाम के होटल में 31 किलोवाट की बिजली चोरी करते पाये जाने पर अभियोग पंजीकृत कराया. बागपत के दिनेश कुमार (लक्ष्मी डेयरी फार्म) के परिसर में बिना स्वीकृत संयोजन के 28.84 किलोवाट की बिजली चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट बागपत पर अभियोग पंजीकृत कराया गया.
ये भी पढ़ें : पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- योगी सरकार के 100 दिन का हाल-सब बेहाल
वहीं उन्नाव में 277 एबी नगर निवासी तुफैल अहमद 27 किलोवाट की बिजली चोरी करते धरे गए. प्रवर्तन दल गौतमबुद्धनगर ने अजय शर्मा के परिसर को चेक किया तो 22.86 किलोवाट की बिजली चोरी करते पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया. प्रवर्तन दल लेसा ने विशाल खण्ड गोमती नगर निवासी सुदर्शन कुमार आनन्द के यहां चेकिंग के दौरान परिसर को चेक किया तो 22.86 किलोवाट की बिजली चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एंटी पॉवर थेफ्ट लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया. वहीं प्रवर्तन दल लेसा ने गोमती नगर के विराजखण्ड निवासी मालती सिंह के परिसर को चेक किया तो परिसर में 21.20 किलोवाट की बिजली चोरी करते पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप