लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड की विजिलेंस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. टीम लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में बड़ी बिजली चोरी पकड़ रही है. यूपीपीसीएल के पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) एसएन साबत ने सभी प्रवर्तन दलों को बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. यह अभियान 13 से लेकर 20 जून तक चलाया जाना था. पिछले सप्ताह प्रवर्तन दलों ने बड़ी बिजली चोरी पकड़ने में सफलता भी हासिल की है.
बीते 13 जून को प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गोमतीनगर के विरामखंड में आशालता सिंह के परिसर में 11.26 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद एंटी पॉवर थेफ्ट थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया. वहीं 13 जून को ही प्रवर्तन दल बागपत ने चेकिंग के दौरान जंगल बड़ौली में दिनेश कुमार (लक्ष्मी डेयरी फार्म) पर बिजली चोरी पाई गई. यहां परिसर में बिना स्वीकृत संयोजन के तीन फेस का केबिल डालकर वाणिज्यिक कनेक्शन में 28.84 किलोवाट की विद्युत चोरी की जा रही थी. जिसके बाद सम्बन्धित एंटी पॉवर थेफ्ट बागपत पर अभियोग पंजीकृत कराया गया. 14 जून को प्रवर्तन दल गौतमबुद्धनगर द्वितीय ने चेकिंग की. मुखबिर की सूचना पर अजय शर्मा के परिसर को चेक किया गया. यहां भी परिसर में बिना मीटर स्थापित घरेलू कनेक्शन से वाणिज्यिक में 22.86 किलोवाट की बिजली चोरी करते पाया गया. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है.
महानिदेशक एसएन साबत ने बताया कि 15 जून को प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय ने विशालखण्ड निवासी सुदर्शन कुमार आनन्द के परिसर को चेक किया. जहां स्थापित घरेलू से वाणिज्यिक कनेक्शन में गेस्ट हाउस में 22.86 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद एंटी पॉवर थेफ्ट लखनऊ पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया. इसके अलावा 17 जून को सलीम बेग उर्फ पप्पू निवासी फूल वाली गली इफ्तिखाराबाद थाना अनवरगंज के परिसर को चेक किया गया. यहां केस्को के सी-पैनल से डायरेक्ट केबिल जोड़कर नगर निगम के पार्क में 24 ई-रिक्शा चार्जिंग व कार्यालय में एक एसी के लिए कमर्शियल 15 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई.
ये भी पढ़ें : एडवांस मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर 'मोक्ष' के लिए करना पड़ रहा इंतजार
उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह 'अखिलेश' ने बताया कि 17 जून को प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय ने चेकिंग के दौरान विराजखण्ड निवासी मालती सिंह के परिसर को चेक किया. यहां स्थापित घरेलू कनेक्शन से वाणिज्यिक में 21.20 किलोवाट की बिजली चोरी पाई गई. वहीं 17 जून को प्रवर्तन दल वाराणसी प्रथम ने चेकिंग के दौरान उपभोगकर्ता नरेन्द्र सिंह के परिसर को चेक किया. यहां 61 किलोवाट की बिजली चोरी पाये जाने के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है. 18 जून को प्रवर्तन दल उन्नाव ने चेकिंग के दौरान रश्मि शर्मा के यहां बिजली चोरी पकड़ी. यहां डायरेक्ट केबिल जोड़कर ई-रिक्शा चार्जिंग करते हुए 13 किलोवाट की विद्युत चोरी की जा रही थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप