लखनऊ : राजधानी में प्रदेश का सबसे बड़ा मॉल उद्घाटन के तीसरे दिन ही विवादों में आ गया है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि करीब 6 लोग मॉल के अंदर नमाज पढ़ रहे हैं. हिन्दू संगठन भी इस पर सवाल उठा रहे हैं, हालांकि पुलिस जांच करने की बात कह रही है. ईटीवी भारत इस तरह के किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
लखनऊ में यूपी का सबसे बड़ा लूलू मॉल का उद्घाटन 11 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था. उद्घाटन के तीसरे दिन ही लूलू मॉल सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया. सोशल मीडिया में अक्षत दत्त जोशी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "सीएम द्वारा उद्घाटन किये गए लखनऊ के लूलू मॉल में आज कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ी गयी. सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह नमाज़ पढ़ना कितना जायज़ है."
लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होते ही हिन्दू संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. हिन्दू संगठन के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि लूलू मॉल अब अपना असली रंग दिखा रहा है. यह मॉल पहले से ही इसी तरह के कारनामों के लिए चर्चा में है और अब यूपी में भी वही कर रहा है. शिशिर कहते हैं कि वो सरकार से कार्रवाई की मांग करेंगे.
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा दोबारा मॉल में नमाज़ हुई तो सुंदर कांड होगा. सनातन धर्म के लोगों से हिंदू महासभा ने निवेदन कर कहा कि लूलू मॉल का बायकॉट करें.
विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत के संयोजक भोलेन्द्र कहते हैं कि कोई भी समूह किसी सार्वजनिक स्थल पर कैसे नमाज पढ़ सकता है? भोलेन्द्र कहते हैं कि सरकार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर ऐसी प्रथा को रोकना चाहिए.
ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के भाई की अवैध क्रिकेट एकेडमी बंद होगी, खेल विभाग ने शुरू की कार्रवाई
वहीं सुशांत गोल्फ सिटी के थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह के मुताबिक, वीडियो संज्ञान में अभी फिलहाल नहीं आया है. अगर ऐसा हुआ है तो वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप