लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों अवैध संपत्ति बुलडोजर से ध्वस्त की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी पुलिस ने शुक्रवार को शातिर अपराधी ललित सोनकर की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक शहर के कई पुलिस थानों में ललित के खिलाफ संगीन धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं. शातिर अपराधी ललित सोनकर फरार है. पुलिस ललित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस के मुताबिक, ललित सोनकर बताशे वाली गली अमीनाबाद का रहने वाला है. ललित ने जुर्म की दुनिया में अपना पहला कदम 2001 में रखा था. इसके बाद से वह लगातार संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा है.
ये भी पढ़ें : सकुशल हुई जुमे की नमाज, जिलाधिकारी ने ग्राउंड पर उतरकर लिया जायज़ा
ललित के खिलाफ अमीनाबाद, कृष्णा नगर, मानक नगर, कैसरबाग समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. अभी तक शातिर अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस के मुताबिक ललित ने अवैध तरीके से 28 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की है. पुलिस ने दो पहिये के दो व चार पहिये के दो वाहन कुर्क करने का आदेश दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप