ETV Bharat / city

सस्ते फलों ने रखा स्वास्थ्य का ख्याल, तो महंगी सब्जियों ने किया बेहाल - लखनऊ में महंगी हुई सब्जियां

यूपी की राजधानी लखनऊ में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके कारण अब आम लोगों के घर का बजट बिगड़ने लगा है. वहीं बाजार में बिक रहे फलों के दाम पहले से कम हुए हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि फल के बिना तो आम आदमी का काम चल सकता है, लेकिन सब्जियों के बिना बहुत मुश्किल हो रही है.

etv bharat
लखनऊ में बढ़ा सब्जियों का दाम.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बाजारों में हरी सब्जियों के दाम में बारिश की वजह से उछाल देखने को मिला है. सबसे ज्यादा तेजी प्याज और आलू के साथ टमाटर के दाम में देखने को मिला है. टमाटर के दाम इन दिनों राजधानी में 80 रुपये किलो से लेकर 100 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. वहीं आलू और प्याज 40 रुपये किलो है, जबकि फलों के दाम काफी कम हैं. बाजार में 100 रुपये किलो बिकने वाला सेब इन दिनों 50 से 60 रुपये किलो में है. यही हाल अन्य फलों का भी है.

लखनऊ में सब्जी हुई महंगी तो फल हुए सस्ते

राजधानी लखनऊ में इन दिनों महंगाई से आम आदमी कराह रहा है, क्योंकि बाजार में दाल, सरसों के तेल से लेकर सब्जियां भी काफी महंगी हो गई हैं. कोरोना काल में जहां लोगों के रोजगार पर बुरा असर डाला है, तो वहीं इस बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. खाद्य पदार्थों की महंगाई की वजह से किराना बाजार प्रभावित हुआ है.

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
सब्जियों में सबसे महंगा टमाटर है, जो बाजार में 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. यही हाल आलू और प्याज का भी है. लेकिन इन दिनों फल के दाम काफी सस्ते हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फलों का खूब प्रयोग करने लगे हैं. पहले महंगे दामों के चलते सीमित मात्रा में ही लोग फल खा पाते थे, लेकिन इन दिनों अनार, सेब, केला जैसे प्रमुख फल बाजार में 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे हैं, जिसकी वजह से लोग सब्जियां कम फल ज्यादा खा रहे हैं, क्योंकि सब्जियों के दाम काफी बढ़ चुके हैं.

फल खरीदने आए कृष्ण कुमार ने बताया कि फलों के दाम पहले से काफी सस्ते हैं, जिसकी वजह से वह इन दिनों से खूब खा रहे हैं, लेकिन सब्जियों के दाम काफी परेशान कर रहे हैं. इसी वजह से फल पर ज्यादा ध्यान है.

फल बेचने वाले दुकानदार सियाराम ने बताया कि पहले से फलों के दाम काफी कम हुए हैं. पहले सेब 100 रुपये किलो से बिक रहा था, लेकिन इन दिनों 50 से 60 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रहा है.

सब्जी खरीदने आए ग्राहक जय नारायण गुप्ता ने बताया कि बाजार में इन दिनों सब्जियों के दाम काफी महंगे हैं. आलू, प्याज की महंगाई तो सबसे ज्यादा है. टमाटर के दाम भी 80 रुपये किलो हो गए हैं, जबकि फलों के दाम काफी कम हैं.

लखनऊ: राजधानी के बाजारों में हरी सब्जियों के दाम में बारिश की वजह से उछाल देखने को मिला है. सबसे ज्यादा तेजी प्याज और आलू के साथ टमाटर के दाम में देखने को मिला है. टमाटर के दाम इन दिनों राजधानी में 80 रुपये किलो से लेकर 100 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. वहीं आलू और प्याज 40 रुपये किलो है, जबकि फलों के दाम काफी कम हैं. बाजार में 100 रुपये किलो बिकने वाला सेब इन दिनों 50 से 60 रुपये किलो में है. यही हाल अन्य फलों का भी है.

लखनऊ में सब्जी हुई महंगी तो फल हुए सस्ते

राजधानी लखनऊ में इन दिनों महंगाई से आम आदमी कराह रहा है, क्योंकि बाजार में दाल, सरसों के तेल से लेकर सब्जियां भी काफी महंगी हो गई हैं. कोरोना काल में जहां लोगों के रोजगार पर बुरा असर डाला है, तो वहीं इस बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. खाद्य पदार्थों की महंगाई की वजह से किराना बाजार प्रभावित हुआ है.

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
सब्जियों में सबसे महंगा टमाटर है, जो बाजार में 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. यही हाल आलू और प्याज का भी है. लेकिन इन दिनों फल के दाम काफी सस्ते हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फलों का खूब प्रयोग करने लगे हैं. पहले महंगे दामों के चलते सीमित मात्रा में ही लोग फल खा पाते थे, लेकिन इन दिनों अनार, सेब, केला जैसे प्रमुख फल बाजार में 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे हैं, जिसकी वजह से लोग सब्जियां कम फल ज्यादा खा रहे हैं, क्योंकि सब्जियों के दाम काफी बढ़ चुके हैं.

फल खरीदने आए कृष्ण कुमार ने बताया कि फलों के दाम पहले से काफी सस्ते हैं, जिसकी वजह से वह इन दिनों से खूब खा रहे हैं, लेकिन सब्जियों के दाम काफी परेशान कर रहे हैं. इसी वजह से फल पर ज्यादा ध्यान है.

फल बेचने वाले दुकानदार सियाराम ने बताया कि पहले से फलों के दाम काफी कम हुए हैं. पहले सेब 100 रुपये किलो से बिक रहा था, लेकिन इन दिनों 50 से 60 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रहा है.

सब्जी खरीदने आए ग्राहक जय नारायण गुप्ता ने बताया कि बाजार में इन दिनों सब्जियों के दाम काफी महंगे हैं. आलू, प्याज की महंगाई तो सबसे ज्यादा है. टमाटर के दाम भी 80 रुपये किलो हो गए हैं, जबकि फलों के दाम काफी कम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.