लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में सोमवार (4 जुलाई) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया है. लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 89.75 रुपये प्रति लीटर है. गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद 96.67 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 89.60 रुपये प्रति लीटर है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आगरा में आज पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मेरठ में पेट्रोल की कीमत 96.31 रुपये है, जबकि डीजल का भाव 89.42 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 97.38 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 90.43 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपये है, जबकि डीजल का रेट 89.76 प्रति लीटर है.
बता दें कि जुलाई महीने में अभी तक एक बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. तेल की कीमतें पूरे प्रदेश में बीते दिन स्थिर थीं. आज फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप