लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में 27 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 6 जून शाम 3 बजे तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 9760 केस सामने आ चुके हैं. प्रदेशभर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 7939 है. इसके साथ 3964 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं 5648 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 257 है.
प्रदेश में बीते 24 घंटे का कोरोना अपडेट (जिलेवार आंकड़ा)
लखनऊ | 03 |
बाराबंकी | 02 |
हरदोई | 05 |
संभल | 07 |
कन्नौज | 06 |
मुरादाबाद | 04 |
कुल | 27 |
केजीएमयू में 1570 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 27 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों प्रशासन ने भेजे थे.