- संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा आज तय कर सकती है उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को अपनी संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है. पार्टी के संसदीय बोर्ड में उसके अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता शामिल हैं. - तेलंगाना में गोदावरी का प्रकोप, भद्राचलम बेहाल, 95 गांव डूबे
गोदावरी के प्रकोप से भद्राचलम बेहाल है. 32 साल बाद जलस्तर 70 फीट को पार कर गया है. आधी रात के बाद बाढ़ के स्थिर होने के प्रचार के बावजूद निचले इलाकों में बाढ़ की तीव्रता दोगुनी हो गई. भद्राद्री कोठागुडेम जिले के 95 गांव जलमग्न हो गए. - गुजरात को बदनाम करने के पीछे अहमद पटेल का हाथ : SIT
गुजरात दंगा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक अहम खुलासा किया है. कोर्ट में सौंपे एक हलफनामा में जांच दल ने कहा है कि गुजरात को बदनाम करने के पीछे दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल का हाथ था. - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्रगति को गति देगा: पीएम मोदी
जालौन में शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस एक्सप्रेस-वे केउद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा अमला मौजूद था. - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे विकास का जीवंत प्रमाण है: सीएम योगी
जालौन में पीएम नरेंद्र मोदी ने नए एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- आधे-अधूरे एक्सप्रेसवे को हड़बड़ी में शुरू कर रहे
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को लेकर योगी सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आधे-अधूरे एक्सप्रेसवे को हड़बड़ी में शुरू किया जा रहा है. - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का लगा विवादित पोस्टर, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुलतानपुर डीएम कार्यालय से कुछ दूरी पर लगी होर्डिंग पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर लगवा दिया था. इस होर्डिंग में महंगाई को लेकर कटाक्ष किया गया है. इसका संज्ञान लेते हुए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. - पाक अदालत ने धन शोधन मामले में पीएम शहबाज के बेटे को भगोड़ा घोषित किया
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने नवंबर 2020 में शाहबाज और उनके बेटों हमजा और सुलेमान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. सुलेमान और नकवी के खिलाफ 28 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. - ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण: हिंदू पक्ष की प्लानिंग, परिसर के एएसआई सर्वे की करेंगे मांग
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष ने आगे की प्लानिंग तैयार कर ली है. सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि ज्ञानवापी मामले के मुकदमे के स्वीकृत होने के बाद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण और शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग करेंगे. - बरेली जोन पुलिस की अनोखी पहल, कांवड़ियों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बरेली जोन पुलिस ने जत्थेदार कांवड़ियों के समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए नौ जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं जोनल कार्यालय से भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कांवड़ियों के लिए खुले रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप