CM योगी कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सफलता का मंत्र
गोरखपुर: योगी सरकार पूर्वी उत्तर प्रदेश को इंटर डिस्ट्रिक्ट कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi inaugurate Kamharia Ghat Bridge) गुरुवार (18 अगस्त) को गोरखपुर और अंबेडकरनगर जिले के मध्य स्थित घाघरा नदी पर कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण करेंगे. यह पुल करीब डेढ़ किलोमीटर की लंबाई का होगा.
सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, गवाहों को धमकाने के आरोप में एक और FIR
जमानत पर जेल से बाहर आए सपा नेता आजम खान पर रामपुर के दो अलग-अलग थानों में गवाहों को डराने धमकाने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आजम खान पर एक मुकदमा कोतवाली नगर रामपुर और दूसरा कोतवाली गंज रामपुर में दर्ज कराया गया है.
गोंडा केंद्रीय विद्यालय में छात्र की बेरहमी से पिटाई, डंडों और बेल्ट से मारा
गोंडा में केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गयी. बदमाशों ने जूते और थप्पड़ों से पिटाई कर छात्र को लहूलुहान कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लखीमपुर खीरी में किसान नेता राकेश टिकैत आज से शुरू करेंगे 75 घंटे का धरना, ऐसा है प्लान
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी समेत कई मुद्दों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत आज से लखीमपुर खीरी जिले में 75 घंटों का धरना देने जा रहे हैं. गुरुवार 18 अगस्त से राकेश टिकैत संयुक्त किसान मोर्चा के 33 संगठनों के नेताओं के साथ धरना देंगे.
शिव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम, महिलाओं ने की रासलीला
महादेव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. जिले के मिस एंड मिसेज बनारस क्लब की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर महिलाओं ने बुधवार को जमकर सोहर गाए. भगवान श्री कृष्ण की पूजन-अर्चन और गंगाजल से अभिषेक किया गया, साथ ही नए वस्त्र पहनाकर लड्डू गोपाल भगवान कृष्ण को तैयार किया.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला, आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले (mahant narendra giri death case) में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज होगी. अर्जी पर अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने 11 अगस्त को दिया था. जमानत अर्जी पर याची की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. 11 अगस्त को सीबीआई के वकीलों को कोर्ट में पक्ष रखना था.
आज होगी ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई, मुस्लिम पक्ष करेगा हिंदू पक्ष की दलीलों का काउंटर
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में आज जिला जज न्यायालय अजय कृष्ण विश्वेष की अदालत में एक बार फिर से सुनवाई होगी. गौरतलब है कि इसके पहले 4 अगस्त को इस मामले में सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई थी, लेकिन अंजुमन इंतजामियां मस्जिद कमेटी के मुख्य अधिवक्ता अभय नाथ यादव के निधन की वजह से मुस्लिम पक्ष ने सारी फाइलें उनके केबिन में होने की बात कह कर 15 दिन का वक्त मांगा था. जिसके बाद कोर्ट ने 18 अगस्त की तारीख दी थी.
बिलकिस बानो बोलीं, दोषियों की रिहाई से न्याय पर मेरा भरोसा डोल गया है
सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए बिलकिस ने कहा कि 'इतना बड़ा और अन्यायपूर्ण फैसला' लेने से पहले किसी ने उनकी सुरक्षा के बारे में नहीं पूछा और नाही उनके भले के बारे में सोचा. उन्होंने गुजरात सरकार से इस बदलने और उन्हें 'बिना डर के शांति से जीने' का अधिकार देने को कहा.
जम्मू में गोलीबारी, पाकिस्तानी कैदी की मौत, सिपाही घायल
जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में बुधवार देर शाम गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और एक पाकिस्तानी कैदी की मौत हो गई. पुलिस ने अपने ट्विटर पेज पर कहा कि एक पुलिस कांस्टेबल और लश्कर का कमांडर एक पाकिस्तानी (आतंकवादी) मोहम्मद अली हुसैन उर्फ कासिम/जहांगीर, जो जेल में बंद था, टोफ गांव में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में पुलिस द्वारा हथियार बरामदगी अभियान के दौरान घायल हो गए. दोनों को स्थानांतरित कर दिया गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल आतंकवादी ने दम तोड़ दिया.
अफगानिस्तान के काबुल में मस्जिद में विस्फोट, 20 लोगों की मौत की खबर
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में विस्फोट (explosion in mosque in Kabul) की खबर है. अफगान मीडिया ने बुधवार को बताया कि काबुल की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं. टोलो टीवी के मुताबिक, काबुल के खैराबाद जिले में बुधवार शाम एक विस्फोट की आवाज सुनी गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप