ETV Bharat / city

पशुधन विभाग ठगी मामला: यूपी एसटीएफ ने शासन को लिखा लेटर - पशुधन विभाग ठगी मामला खबर

लखनऊ जिले में ठेके के नाम पर कोरोड़ों की ठगी मामले में यूपी एसटीएफ ने शासन को पत्र लिखा. यूपी एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा है. इस मामले में एसटीएफ ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

lucknow news
एसटीएफ ने शासन को लिखा लेटर
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:58 AM IST

लखनऊ: जिले में आटे की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर करीब 9 करोड़ की ठगी मामले में सोमवार को यूपी एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को लेटर लिखा है. इससे पहले इस मामले में एसटीएफ पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के प्रधान निजी सचिव रजनीश दीक्षित समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

यूपी एसटीएफ महानिरीक्षक ने लिखा लेटर
यूपी एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने सोमवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को एक लेटर लिखा. इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि इंदौर के बिजनेसमैन मनजीत सिंह भाटिया से आटे की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. अमिताभ यश ने पशुपालन विभाग में हुई धोखाधड़ी को लेकर सख्त तेवर दिखाए हैं. उन्होंने लेटर में मुकदमा संख्या की धारा 419/471/120b/406/420/467/468 के तहत 13 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

यूपी एसटीएफ के आईजी ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि पशुधन विभाग के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के प्रधान निजी सचिव रजनीश दीक्षित और उमेश मिश्रा सहायक समीक्षा अधिकारी और धीरज कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है.

दो आरोपी न्यायिक हिरासत में
उन्होंने बताया कि रजनीश दीक्षित वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं उमेश मिश्रा अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. धीरज कुमार जो पशुधन विभाग में व्यक्तिगत सचिव के पद पर है और गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने तीनों को पद से हटाते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

लखनऊ: जिले में आटे की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर करीब 9 करोड़ की ठगी मामले में सोमवार को यूपी एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को लेटर लिखा है. इससे पहले इस मामले में एसटीएफ पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के प्रधान निजी सचिव रजनीश दीक्षित समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

यूपी एसटीएफ महानिरीक्षक ने लिखा लेटर
यूपी एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने सोमवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को एक लेटर लिखा. इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि इंदौर के बिजनेसमैन मनजीत सिंह भाटिया से आटे की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. अमिताभ यश ने पशुपालन विभाग में हुई धोखाधड़ी को लेकर सख्त तेवर दिखाए हैं. उन्होंने लेटर में मुकदमा संख्या की धारा 419/471/120b/406/420/467/468 के तहत 13 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

यूपी एसटीएफ के आईजी ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि पशुधन विभाग के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के प्रधान निजी सचिव रजनीश दीक्षित और उमेश मिश्रा सहायक समीक्षा अधिकारी और धीरज कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है.

दो आरोपी न्यायिक हिरासत में
उन्होंने बताया कि रजनीश दीक्षित वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं उमेश मिश्रा अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. धीरज कुमार जो पशुधन विभाग में व्यक्तिगत सचिव के पद पर है और गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने तीनों को पद से हटाते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.