ETV Bharat / city

साइबर क्राइम मैनेजमेंट में UP STF देश में अव्वल, FICCI ने किया सम्मानित

देश के शीर्ष उद्योग संगठन फिक्की की ओर से यूपी एसटीएफ (UP STF) को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2021 (FICCI Smart Policing Award 2021) से सम्मानित किया गया है. यूपी एसटीएफ को यह अवॉर्ड साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:16 PM IST

लखनऊ : देश के शीर्ष उद्योग संगठन फिक्की की ओर से यूपी एसटीएफ को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2021 (FICCI Smart Policing Award 2021) से सम्मानित किया गया है. यूपी एसटीएफ को यह अवॉर्ड साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए दिया गया है. यूपी एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश और डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह ने यह अवॉर्ड हासिल किया.

पिछले कई वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस व केंद्रीय पुलिस संगठनों के किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए प्रतिवर्ष स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स दिया जाता है. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा दिये जाने वाले अवॉर्ड में ज्यूरी में पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई और यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित देश भर के कई प्रमुख अधिकारी शामिल थे.


दरअसल, यूपी एसटीएफ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऑडियो अनालिटिक्स टेक्नोलॉजी (JARVIS-SIAN) विकसित की है. इस टेक्नोलॉजी का मकसद ऐसे अपराधियों की लोकेशन ट्रेस करना है, जो बार-बार अपना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं. अपराधी 7-10 सेकेंड के लिए भी फोन पर बात कर रहा होता है, तो उस तक JARVIS-SIAN की मदद से आसानी से पहुंचा जा सकता है. अपराधी किसी भी भाषा में बात कर रहा हो, यूपी एसटीएफ उसे आसानी से डिकोड कर लेती है.

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने राजस्व ग्रामों के नक्शों की जिओ रेफरेंसिंग 2 महीने में पूरा कराने के निर्देश दिए

फिक्की ने स्मार्ट पुलिसिंग के चुने कुल 29 श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों, पुलिस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन पुलिस अधिकारियों एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एसपी कोरबा संतोष सिंह व डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना भी शामिल हैं. प्रशांत अग्रवाल को बिलासपुर में चलाए गए साइबर मितान अभियान, संतोष सिंह को रायगढ़ पदस्थापना के दौरान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये चलाए गए संवेदना अभियान और हिमानी खन्ना को वृद्धजन सुरक्षा के लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए समर्पण अभियान के लिए अवॉर्ड दिया गया.

यह भी पढ़ें : अब योगी सरकार के निशाने पर नशे के सौदागर, ऐसे नकेल कसने की तैयारी

लखनऊ : देश के शीर्ष उद्योग संगठन फिक्की की ओर से यूपी एसटीएफ को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2021 (FICCI Smart Policing Award 2021) से सम्मानित किया गया है. यूपी एसटीएफ को यह अवॉर्ड साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए दिया गया है. यूपी एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश और डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह ने यह अवॉर्ड हासिल किया.

पिछले कई वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस व केंद्रीय पुलिस संगठनों के किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए प्रतिवर्ष स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स दिया जाता है. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा दिये जाने वाले अवॉर्ड में ज्यूरी में पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई और यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित देश भर के कई प्रमुख अधिकारी शामिल थे.


दरअसल, यूपी एसटीएफ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऑडियो अनालिटिक्स टेक्नोलॉजी (JARVIS-SIAN) विकसित की है. इस टेक्नोलॉजी का मकसद ऐसे अपराधियों की लोकेशन ट्रेस करना है, जो बार-बार अपना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं. अपराधी 7-10 सेकेंड के लिए भी फोन पर बात कर रहा होता है, तो उस तक JARVIS-SIAN की मदद से आसानी से पहुंचा जा सकता है. अपराधी किसी भी भाषा में बात कर रहा हो, यूपी एसटीएफ उसे आसानी से डिकोड कर लेती है.

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने राजस्व ग्रामों के नक्शों की जिओ रेफरेंसिंग 2 महीने में पूरा कराने के निर्देश दिए

फिक्की ने स्मार्ट पुलिसिंग के चुने कुल 29 श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों, पुलिस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन पुलिस अधिकारियों एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एसपी कोरबा संतोष सिंह व डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना भी शामिल हैं. प्रशांत अग्रवाल को बिलासपुर में चलाए गए साइबर मितान अभियान, संतोष सिंह को रायगढ़ पदस्थापना के दौरान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये चलाए गए संवेदना अभियान और हिमानी खन्ना को वृद्धजन सुरक्षा के लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए समर्पण अभियान के लिए अवॉर्ड दिया गया.

यह भी पढ़ें : अब योगी सरकार के निशाने पर नशे के सौदागर, ऐसे नकेल कसने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.