लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का वीरता पदक पाने वाले छह पुलिस कर्मियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा. प्रशस्ति पत्र पाने वाले छह पुलिस कर्मियों को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. गृह विभाग ने 4 अप्रैल को शासनादेश जारी किया है.
ACS होम अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक, साल 1994 को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की व्यवस्था खत्म होने के बाद इसके स्थान पर पुलिस कर्मियों को उनके साहसिक कार्य के लिए नगद पुरस्कार और मेडल देने के आदेश साल 2016 में जारी किए गए थे.
अब छह साल बाद इसको लेकर आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री का वीरता पदक पाने वाले छह पुलिस कर्मियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता देने और प्रशस्ति पत्र पाने वाले 6 पुलिस कर्मियों को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दागी अफसरों पर CM योगी की टेढ़ी नजर, सूची हो रही तैयार
पिछले वर्ष एडीजी कानून व्यवस्था की कमेटी में प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग को भेजा गया था. मुख्यमंत्री वीरता पदक पाने वाले छह पुलिस कर्मियों को एक हजार रुपये भत्ता देने और प्रशस्ति पत्र पाने वाले छह पुलिस कर्मियों को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की सिफारिश की गई थी. अब इस पर गृह विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप