ETV Bharat / city

UP Election 2022: हथियारों के शौकीन हैं लखनऊ के ये प्रत्याशी, जानिए किसके पास कितने शस्त्र हैं? - Lucknow political news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी मैदान में उतरे लखनऊ के कई प्रत्याशी हथियारों के शौकीन हैं. आइए जानते हैं कि उम्मीदवारों के पास कितने शस्त्र हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव.
यूपी विधानसभा चुनाव.
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 4:02 PM IST

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी मैदान में उतरे कई प्रत्याशी हथियारों के शौकीन हैं. लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर 15 से ज्यादा उम्मीदवारों के पास असलहे हैं. इनमें ज्यादातर समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी जैसे बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने वर्ष 2019 में दो से अधिक शस्त्र रखने पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद तीन असलहे रखने वालों को नोटिस भेजा गया. अपने शस्त्र बेचकर या थाने में जमा कर के लोगों ने तीसरे असलहे का लाइसेंस सरेंडर किया. दो से अधिक शस्त्र रखने की छूट केवल खिलाड़ियों को ही मिली है. इसके बावजूद कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिनके पास दो से ज्यादा असलहे हैं. रिवाल्वर, पिस्टल, डबल बैरल बंदूक से लेकर कारबाइन तक रखे हैं.

इसे भी पढ़ें-लोकदल ने सातवें चरण के 16 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान

  • सुशीला सरोजः समाजवादी पार्टी के टिकट पर मोहनलालगंज सीट से चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व सांसद सुशीला सरोज के पास डीबीबीएल यानी दोनाली बंदूक और सांसद कोटे से रिवाल्वर और एक राइफल है. उनके पति के पास राइफल, डीबीबीएल, रिवाल्वर और एक कारबाइन है.
  • डॉ. राजेश्वरः पूर्व ईडी अफसर लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. डॉ. राजेश्वर के पास पिस्टल, राइफल, दोनाली बंदूक है. उनके पत्नी के पास गृह मंत्रालय से इनाम के रूप में मिली एक पिस्टल भी है.
  • कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के पास राइफल और पिस्टल है.
  • सपा के अनुराग भदौरिया के पास रिवाल्वर और पिस्टल है.
  • लखनऊ पश्चिम से सपा प्रत्याशी अरमान खान के पास राइफल और पिस्टल का लाइसेंस है.
  • बीएसपी प्रत्याशी कायम रजा खान के पास रिवाल्वर और बंदूक है.
  • बीकेटी से सपा प्रत्याशी गोमती यादव के पास रिवाल्वर और राइफल है.
  • बीकेटी से ही बीएसपी प्रत्याशी सलाउद्दीन के पास राइफल, पिस्टल है. उनकी पत्नी के पास दो नाली बंदूक और पिस्टल है.
  • मध्य से भाजपा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता के पास एक बंदूक, रिवाल्वर है.
  • सपा के सुरेन्द्र सिंह के पास रिवाल्वर व राइफल है.
  • मोहनलालगंज से बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार के पास डीबीएल यानी दोनाली बंदूक और राइफल है.
  • सरोजनीनगर से बसपा उम्मीदवार मो. जलीस खान के पास एक एसबीबीएल बंदूक और राइफल है.
  • उत्तर से बीएसपी उम्मीदवार सरवर मलिक के पास पिस्टल है.
  • लखनऊ कैंट से बीएसपी उम्मीदवार अनिल पाण्डेय के पास राइफल है.

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी मैदान में उतरे कई प्रत्याशी हथियारों के शौकीन हैं. लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर 15 से ज्यादा उम्मीदवारों के पास असलहे हैं. इनमें ज्यादातर समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी जैसे बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने वर्ष 2019 में दो से अधिक शस्त्र रखने पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद तीन असलहे रखने वालों को नोटिस भेजा गया. अपने शस्त्र बेचकर या थाने में जमा कर के लोगों ने तीसरे असलहे का लाइसेंस सरेंडर किया. दो से अधिक शस्त्र रखने की छूट केवल खिलाड़ियों को ही मिली है. इसके बावजूद कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिनके पास दो से ज्यादा असलहे हैं. रिवाल्वर, पिस्टल, डबल बैरल बंदूक से लेकर कारबाइन तक रखे हैं.

इसे भी पढ़ें-लोकदल ने सातवें चरण के 16 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान

  • सुशीला सरोजः समाजवादी पार्टी के टिकट पर मोहनलालगंज सीट से चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व सांसद सुशीला सरोज के पास डीबीबीएल यानी दोनाली बंदूक और सांसद कोटे से रिवाल्वर और एक राइफल है. उनके पति के पास राइफल, डीबीबीएल, रिवाल्वर और एक कारबाइन है.
  • डॉ. राजेश्वरः पूर्व ईडी अफसर लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. डॉ. राजेश्वर के पास पिस्टल, राइफल, दोनाली बंदूक है. उनके पत्नी के पास गृह मंत्रालय से इनाम के रूप में मिली एक पिस्टल भी है.
  • कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के पास राइफल और पिस्टल है.
  • सपा के अनुराग भदौरिया के पास रिवाल्वर और पिस्टल है.
  • लखनऊ पश्चिम से सपा प्रत्याशी अरमान खान के पास राइफल और पिस्टल का लाइसेंस है.
  • बीएसपी प्रत्याशी कायम रजा खान के पास रिवाल्वर और बंदूक है.
  • बीकेटी से सपा प्रत्याशी गोमती यादव के पास रिवाल्वर और राइफल है.
  • बीकेटी से ही बीएसपी प्रत्याशी सलाउद्दीन के पास राइफल, पिस्टल है. उनकी पत्नी के पास दो नाली बंदूक और पिस्टल है.
  • मध्य से भाजपा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता के पास एक बंदूक, रिवाल्वर है.
  • सपा के सुरेन्द्र सिंह के पास रिवाल्वर व राइफल है.
  • मोहनलालगंज से बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार के पास डीबीएल यानी दोनाली बंदूक और राइफल है.
  • सरोजनीनगर से बसपा उम्मीदवार मो. जलीस खान के पास एक एसबीबीएल बंदूक और राइफल है.
  • उत्तर से बीएसपी उम्मीदवार सरवर मलिक के पास पिस्टल है.
  • लखनऊ कैंट से बीएसपी उम्मीदवार अनिल पाण्डेय के पास राइफल है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.