ETV Bharat / city

दूसरे दलों कई नेता और बिहार के पीसीएस अधिकारी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा - up latest hindi news

सपा, बसपा और कांग्रेस के कई नेताओं सहित बिहार में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी अध्यक्ष ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाई.

भाजपा में कई नेता शामिल.
भाजपा में कई नेता शामिल.
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 2:23 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के पहले दिन ही विपक्षी पार्टियों को करारा झटका दिया है. बिहार में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी मनोज राय ने अपने पद से इस्तीफा देकर शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. इसके अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. राजधानी स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने इन नेताओं को सदस्यता दिलवाई. भाजपा में शामिल हुए नेताओं ने अपने जिले से लेकर प्रदेश तक संगठन को और मजबूत बनाने का प्रण लिया.

भाजपा में कई नेता शामिल.
इस मौके पर भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि अंग्रेजी नव वर्ष के शुभारंभ के मौके पर जो लोग भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उनसे उम्मीद है कि वह पार्टी को पूरी तरह से आत्मसात करेंगे और अपने-अपने जिलों में जिला अध्यक्षों से मिलकर पार्टी संगठन को और मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी लोग शामिल हो रहे हैं उनका अपने अपने क्षेत्र में जबरदस्त दबदबा है. वह भाजपा की 2022 विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर अहम भूमिका निभाएंगे.


समाजवादी पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव और अखिल भारतीय धोबी महासभा से राजेश कुमार कनौजिया, गाजीपुर निवासी बिहार में पीसीएस अधिकारी मनोज राय, मेरठ और बागपत गुर्जर समाज और रालोद नेता जगत सिंह दौसा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इसके अलावा कानपुर के कांग्रेस नेता ललित पाल, जाटव समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले सुलेमपुर के बसप नेता रणविजय, सलेमपुर के ही बसपा नेता प्रियेशनाथ त्रिपाठी भी भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में CM योगी ने कहा, 'सपा के लोग हैं पेशेवर गुंडे, इनकी जींस में भ्रष्टाचार'

गौरतलब है कि पीसीएस अधिकारी के अलावा धोबी, गुर्जर और जाटव समाज के नेता भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा इन नेताओं के सहारे धोबी, गुर्जर और जाटव समाज में पैठ बनाने का प्रयास किया है. जो कि आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक भाजपा को मजबूत करने में मदद करेंगे. ज्वाइनिंग के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी में नए आने वाले नेताओं के समर्थक भी मौजूद रहे. जिन्होंने अपने अपने नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के पहले दिन ही विपक्षी पार्टियों को करारा झटका दिया है. बिहार में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी मनोज राय ने अपने पद से इस्तीफा देकर शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. इसके अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. राजधानी स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने इन नेताओं को सदस्यता दिलवाई. भाजपा में शामिल हुए नेताओं ने अपने जिले से लेकर प्रदेश तक संगठन को और मजबूत बनाने का प्रण लिया.

भाजपा में कई नेता शामिल.
इस मौके पर भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि अंग्रेजी नव वर्ष के शुभारंभ के मौके पर जो लोग भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उनसे उम्मीद है कि वह पार्टी को पूरी तरह से आत्मसात करेंगे और अपने-अपने जिलों में जिला अध्यक्षों से मिलकर पार्टी संगठन को और मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी लोग शामिल हो रहे हैं उनका अपने अपने क्षेत्र में जबरदस्त दबदबा है. वह भाजपा की 2022 विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर अहम भूमिका निभाएंगे.


समाजवादी पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव और अखिल भारतीय धोबी महासभा से राजेश कुमार कनौजिया, गाजीपुर निवासी बिहार में पीसीएस अधिकारी मनोज राय, मेरठ और बागपत गुर्जर समाज और रालोद नेता जगत सिंह दौसा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इसके अलावा कानपुर के कांग्रेस नेता ललित पाल, जाटव समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले सुलेमपुर के बसप नेता रणविजय, सलेमपुर के ही बसपा नेता प्रियेशनाथ त्रिपाठी भी भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में CM योगी ने कहा, 'सपा के लोग हैं पेशेवर गुंडे, इनकी जींस में भ्रष्टाचार'

गौरतलब है कि पीसीएस अधिकारी के अलावा धोबी, गुर्जर और जाटव समाज के नेता भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा इन नेताओं के सहारे धोबी, गुर्जर और जाटव समाज में पैठ बनाने का प्रयास किया है. जो कि आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक भाजपा को मजबूत करने में मदद करेंगे. ज्वाइनिंग के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी में नए आने वाले नेताओं के समर्थक भी मौजूद रहे. जिन्होंने अपने अपने नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.