लखनऊ : कांग्रेस ने लंबे समय के बाद आखिरकार यूपी की नई टीम का ऐलान कर दिया है. यूपी कांग्रेस की कमान खाटी नेता बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) को सौंपी गई है. वहीं जातिगत समीकरणों को साधते हुए छह प्रान्तीय अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया गया है.
जालौन गरौठा से सांसद रह चुके दलित नेता बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही साथ यूपी कांग्रेस ने छह प्रांतीय अध्यक्ष भी बनाए हैं. प्रांतीय अध्यक्षों में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी, पूर्व विधायक व मंत्री अजय राय, नकुल दुबे, फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी, पिछली कमेटी में पदाधिकारी रहे अनिल यादव और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित को प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है.
यूपी को 6 हिस्सों में बांटा : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र यूपी को छह हिस्सों में बांटा है. जिसमें पश्चिम, ब्रज, अवध, बुंदेलखंड, प्रयाग व पूर्वांचल हैं. पार्टी के मुताबिक, यह बंटवारा राजनीतिक-सांस्कृतिक आधार पर किया गया है. हर ज़ोन पर राष्ट्रीय सचिवों की तैनाती पहले ही महासचिव प्रियंका गांधी ने कर दी है. अब हर ज़ोन पर एक प्रांतीय अध्यक्ष होगा. यूपी कांग्रेस ने अपने संगठन को ज़मीन पर मज़बूत करने के लिए यह सांगठनिक बंटवारा किया है.
![बृजलाल खाबरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-congress-team-7210744_01102022164913_0110f_1664623153_1095.jpeg)
![नसीमुद्दीन सिद्दीकी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-congress-team-7210744_01102022164913_0110f_1664623153_395.jpeg)
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्षों का नाम घोषित किया गया है उनके पास संगठन का एक लम्बा अनुभव रहा है. सिर्फ़ इतना ही नहीं बृजलाल खाबरी, नकुल दुबे, अजय राय, नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी और वीरेंद्र चौधरी के पास चुनावी राजनीति का लम्बा अनुभव भी रहा है. दूसरी तरफ़ योगेश दीक्षित और अनिल यादव इटावा के पास एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के संगठन की मजबूत पृष्टभूमि रही है.
![नकुल दुबे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-congress-team-7210744_01102022164913_0110f_1664623153_887.jpeg)
![अजय राय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-congress-team-7210744_01102022164913_0110f_1664623153_1024.jpeg)
लंबे समय से यूथ कांग्रेस से जुडे़ रहे व प्रांतीय अध्यक्ष बनाये गये योगेश दीक्षित ने कहा है कि जितने लोगों को प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है, यह काफी समय से संगठन से जुड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी को हर जनपद में मजबूत करने में लगे हुए थे. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने काफी बड़ा होमवर्क करने के बाद बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हीं के नेतृत्व में छह प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए हैं.
![वीरेन्द्र चौधरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-congress-team-7210744_01102022164913_0110f_1664623153_534.jpeg)
यह भी पढ़ें : खत्म हुआ लंबा इंतजार, उत्तर प्रदेश कांग्रेस को मिला प्रदेश अध्यक्ष, जानिये कौन हैं बृजलाल खाबरी
नई टीम को दी बधाई : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक अजय राय, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, अनिल यादव, योगेश दीक्षित को प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये जाने पर शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें : UPSRTC आरएम का तुगलकी फरमान, तीन गलतियां माफ, चौथी पर नौकरी साफ