लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल (up board exam 2022 ) हिंदी (Hindi) विषय की परीक्षा गुरुवार को है. लखनऊ के विषय विशेषज्ञों की मानें तो इतने कम समय में भी सही रणनीति के साथ अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के शिक्षक रमेंद्र सिंह, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की कविता अस्थाना और अवध कॉलिजिएट की विषय विशेषज्ञ मंजू मिश्र से बात की और इस विषय में अच्छे अंक पाने के टिप्स लिए.
प्रश्नः कक्षा 10 हिन्दी प्रश्नपत्र का पैटर्न क्या है ?
उत्तरः यह परीक्षा 70 अंक की होगी.
प्र.1- गद्य साहित्य से संबंधित अतिलघुउत्तरीय पांच प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक 1 अंक का होगा.
प्र.2- पद्य साहित्य से संबंधित तीन प्रश्न कुल पांच अंक के होंगे.
प्र.3- गद्यांश से संबंधित संदर्भ , रेखांकित अंशों की व्याख्या व दिये गए प्रश्न का उत्तर कुल 6 अंक के होंगे.
प्र.4- पद्यांश की संदर्भ सहित व्याख्यान काव्य सौंदर्य कुल 6 अंक का होगा.
प्र.5- ' क ' में एक लेखक व ' ख ' में एक कवि का जीवन परिचय व रचनाएं लिखनी होंगी. प्रत्येक 3 अंक की होगी.
प्र.6- संस्कृत खण्ड से संदर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद 4 अंक का पूछा जाएगा.
प्र.7- ' क ' में अपनी पाठ्य-पुस्तक से कंठस्थ एक श्लोक जो प्रश्नपत्र में न आया हो तथा ' ख ' से दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में लिखने होंगे. प्रत्येक 2 अंक का होगा.
प्र.8- इसमें कुल तीन प्रश्न होंगे. ' क ' में रस , ' ख ' में अलंकार और ग ' में छंद लिखने होंगे. प्रत्येक 2 अंक का होगा.
प्र.9- इसमें पांच प्रश्न होंगे. ' क ' में उपसर्ग के मेल से शब्द बनाना, ' ख ' में प्रत्यय के प्रयोग से शब्द बनाना (2 अंक) , ' ग ' में समास (2 अंक) , ' घ ' में तत्सम तद्भव (2 अंक), ' ड. ' में पर्यायवाची शब्द (2 अंक) पूछे जाएंगे.
प्र.10- इसमें 4 प्रश्न होंगे. ' क ' में संधि , ' ख ' में शब्द रूप , ' ग ' में धातुरूप तथा ' घ ' में संस्कृत अनुवाद (प्रत्येक 2 अंक) पूछा जाएगा. प्र.11- निबन्ध (6 अंक)
प्र.12- स्वपठित खण्डकाव्य से संबंधित प्रश्न (3 अंक)
प्रश्नः महत्वपूर्ण टॉपिक्स कौन -कौन से हैं जो बार-बार प्रश्न पूछे जाते हैं.
उत्तरः कोरोना महामारी के कारण 30 % पाठ्यक्रम कम कर दिया गया है. शेष पाठ्यक्रम में गद्य खंड में 4 पाठ/ लेखक हैं. इनमें से तीन लेखकों के नाम दिए होंगे जिनमें से एक लेखक का जीवन परिचय तथा रचनाएं लिखनीं होंगी. अतः कोई दो लेखकों की जीवनी अच्छे से तैयार कर लें. इसी प्रकार पूरे पाठ्यक्रम को समझकर तैयारी करें.
प्रश्नः कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रत्येक वर्ष पूछे जाते हैं
उत्तरः रीतिकाल की प्रवृत्तियां तथा प्रमुख कवि, भक्तिकाल के कवि, प्रगतिवादी काव्यधारा की विशेषताएं व कवि, छायावाद के कवि, एकोकी लेखक, जयशंकर प्रसाद की रचनाएं, प्रेमचंद्र की रचनाएं, विधाएं, हास्य रस, रोलाव सोरठा छंद, उपमा रूपक, उत्प्रेक्षा अलेकार, यण संधि, द्वंद्व तथा द्विगु समास, उपसर्ग, प्रत्यय, शब्दरूप, धातुरूप आदि महत्वपूर्ण हैं. इसके अतिरिक्त एक श्लोक भी लिखना होता है.
- गद्य का इतिहास: शुक्ल युग शुक्लोत्तर युग
- काव्य का इतिहास: रीतिकाल आधुनिक काल
- गद्य (पाठ) मित्रता , ममता , भारतीय संस्कृति
- काव्य (पाठ)- सूरदास, तुलसीदास, महादेवी वर्मा, श्याम नारायण पाण्डेय, रसखान, रामनरेश त्रिपाठी, सुभद्रा कुमारी चौहान
प्रश्नः परीक्षा की तैयारी के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतें ? तैयारी की रणनीति क्या होनी चाहिए ?
उत्तरः परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल फोन से दूर रहें तथा नोट्स बनाकर याद करें. बार-बार लिखकर अभ्यास करें. प्रश्नों के उत्तर बहुत ही सुन्दर ढंग से लिखने चाहिए तभी अच्छे अंक प्राप्त होंगे. प्रत्येक प्रश्न के बाद 3 या 4 पंक्तियां छोड़कर अगला प्रश्न हल करें.
प्रश्नः परीक्षा में उत्तर लिखते समय परीक्षार्थियों को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर: परीक्षा में उत्तर लिखते समय भाषा शुद्ध एवं स्पष्ट होनी चाहिए. जितना पूछा जाए उतना ही लिखें. अनावश्यक न लिखें. प्रश्न 1 से हल करना प्रारंभ करें और अंत तक क्रमानुसार प्रश्नों को हल करते जाएं, अच्छे अंक मिलेंगे. - जीवनी में महत्वपूर्ण तिथियां रेखांकित करें. व्याकरण में उदाहरण अवश्य लिखें. छंद में मात्राओं का प्रयोग अवश्य करें. निबंध में सूक्तियों का प्रयोग अवश्य करें. उत्तर लिखते समय उत्तर में महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित अवश्य करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप