ETV Bharat / city

योगी सरकार का दावा, मुफ्त खाद्यान्न वितरण में डबल डोज देने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश - up latest news in hindi

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किया दावा. मुफ्त खाद्यान्न वितरण में उत्तर प्रदेश डबल डोज देने वाला पहला राज्य बन गया है. यहां 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को दो बार मुफ्त राशन दिया गया.

up no 1 food grain distribution
up no 1 food grain distribution
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:38 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दावा किया है कि उत्तर प्रदेश 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन की डबल डोज देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. देश में अब तक का यह सबसे बड़ा मुफ्त राशन वितरण अभियान है. इस योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों मिला. यह योजना गरीब, मजदूर और किसानों के लिए बड़ी मददगार है.


अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि कोराना महामारी के दौर में गरीब, मजदूर और किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत उत्तर प्रदेश सहित देश भर में पात्र गरीबों, जरूरतमंदों मुफ्त अन्न वितरित किया जा रहा है. पहले यह योजना नवंबर तक ही थी, जिसे हाल ही में बढ़ाकर अगले साल मार्च तक कर दिया गया है. वहीं सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी.


उन्होंने बताया कि अब उत्तर प्रदेश के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है. योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन वितरित किया जाना है. अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 यूनिट्स और पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13,41,77,983 यूनिट्स प्रदेश में हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम की मुख्यमंत्रियों संग बैठकः मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ- कहा- यूपी से सीखें विकास कैसे होता है

इतना ही नहीं यूपी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त दे रही है. राशन की दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में भी गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद की. 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब तक पहुंचाने का काम किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दावा किया है कि उत्तर प्रदेश 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन की डबल डोज देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. देश में अब तक का यह सबसे बड़ा मुफ्त राशन वितरण अभियान है. इस योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों मिला. यह योजना गरीब, मजदूर और किसानों के लिए बड़ी मददगार है.


अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि कोराना महामारी के दौर में गरीब, मजदूर और किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत उत्तर प्रदेश सहित देश भर में पात्र गरीबों, जरूरतमंदों मुफ्त अन्न वितरित किया जा रहा है. पहले यह योजना नवंबर तक ही थी, जिसे हाल ही में बढ़ाकर अगले साल मार्च तक कर दिया गया है. वहीं सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी.


उन्होंने बताया कि अब उत्तर प्रदेश के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है. योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन वितरित किया जाना है. अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 यूनिट्स और पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13,41,77,983 यूनिट्स प्रदेश में हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम की मुख्यमंत्रियों संग बैठकः मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ- कहा- यूपी से सीखें विकास कैसे होता है

इतना ही नहीं यूपी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त दे रही है. राशन की दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में भी गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद की. 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब तक पहुंचाने का काम किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.