लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र स्थित तेलीबाग सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने नहर में लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना पर भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को बाहर निकाला. राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने शनिवार को नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. भारी भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर मौजूद भीड़ से पहचान कराने का प्रयास किया. शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस का कहना है कि युवक शायद नशे की हालत में नहर में गिर गया हो. पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : एटीएम में कम कैश जमा करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि साउथ सिटी पुलिस चौकी इलाके में सिंचाई विभाग का कार्यालय है. मंदिर के सामने नहर पर पुल बना हुआ है. यह वृंदावन योजना रायबरेली रोड के एक पार्क को जोड़ता है. उसी के नीचे शव बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि मृतक की नाक से खून बहता दिख रहा है. अन्य कोई चोट के निशान नहीं हैं. मृतक की आयु करीब 25 साल, कद करीब साढ़े पांच फिट है. चेहरे पर दाढ़ी है. आसमानी रंग की फुल टी शर्ट, काले रंग की फुल पैंट पहने हुए है. युवक के नशे की हालत में नहर में गिरने की संभावना लग रही है. जेब से मास्क और 250 रुपये मिले हैं. शव की फोटो कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप