ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया - एनएचएम डायरेक्टर अपर्णा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया (Mansukh Mandaviya) भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का निरीक्षण करने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित नटकुर गांव पहुंचे.

union-health-minister-mansukh-mandaviya-reaches-lucknow-to-check-vaccination-drive
union-health-minister-mansukh-mandaviya-reaches-lucknow-to-check-vaccination-drive
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:02 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया के साथ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, एनएचएम डायरेक्टर अपर्णा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एमके सिंह भी मौजूद रहे.

जानकारी देते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया

केंद्रीय मंत्री में नटकुर गांव में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य कर्मियों ने उनको बताया कि इस गांव में 95% टीकाकरण हो गया है. कुछ लोग जानकारी के अभाव में टीका नहीं लगवा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने गांव में टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर नटकुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया.

इस कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीयाने कैंप में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों से वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री को जब पता चला कि कुछ ग्रामीण टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं, तो उन्होंने ग्रामीणों के घर जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया. नटकुर गांव की ही रहने वाली सरिता, जो वैक्सीन नहीं लगवा रही थी. केंद्रीय मंत्री के प्रोत्साहित करने पर वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गयी. मौके पर ही मेडिकल टीम ने सरिता को वैक्सीन लगायी.

यहां ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया. नाटक के जरिए लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा वैक्सीन लगवाने की अपील की गई. भारत सरकार कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत सभी को मुफ्त टीके लगवा रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग जानकारी के अभाव में टीका नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

ये भी पढ़ें- 13 नवंबर को SP के गढ़ में गरजेंगे योगी और शाह, आजमगढ़ के सहारे पूर्वांचल को साधने की BJP की कोशिश



शुक्रवार को लखनऊ में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया ने घरों में जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया तथा सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने व कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया के साथ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, एनएचएम डायरेक्टर अपर्णा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एमके सिंह भी मौजूद रहे.

जानकारी देते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया

केंद्रीय मंत्री में नटकुर गांव में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य कर्मियों ने उनको बताया कि इस गांव में 95% टीकाकरण हो गया है. कुछ लोग जानकारी के अभाव में टीका नहीं लगवा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने गांव में टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर नटकुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया.

इस कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीयाने कैंप में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों से वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री को जब पता चला कि कुछ ग्रामीण टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं, तो उन्होंने ग्रामीणों के घर जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया. नटकुर गांव की ही रहने वाली सरिता, जो वैक्सीन नहीं लगवा रही थी. केंद्रीय मंत्री के प्रोत्साहित करने पर वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गयी. मौके पर ही मेडिकल टीम ने सरिता को वैक्सीन लगायी.

यहां ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया. नाटक के जरिए लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा वैक्सीन लगवाने की अपील की गई. भारत सरकार कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत सभी को मुफ्त टीके लगवा रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग जानकारी के अभाव में टीका नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

ये भी पढ़ें- 13 नवंबर को SP के गढ़ में गरजेंगे योगी और शाह, आजमगढ़ के सहारे पूर्वांचल को साधने की BJP की कोशिश



शुक्रवार को लखनऊ में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया ने घरों में जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया तथा सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने व कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.