ETV Bharat / city

आगरा सड़क हादसा: परिवहन मंत्री ने कहा- ड्राइवर को झपकी आने से हुई दुर्घटना - लखनऊ समाचार

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रिपोर्ट में ड्राइवर के झपकी आने को ही वजह माना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिवहन मंत्री से जब पूछा गया कि ड्राइवर के झपकी आने के उनके पास क्या साक्ष्य हैं तो परिवहन मंत्री इस पर कुछ भी बोल नहीं पाए.

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:42 PM IST

लखनऊ: परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना में मारे गए 29 लोगों का जिम्मेदार किसी भी अधिकारी को मानने के बजाय ड्राइवर की झपकी को बताया. परिवहन मंत्री का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आई और दुर्घटना हो गई. सीएम योगी को ड्राइवर को झपकी आने की रिपोर्ट दी गई है. मंत्री के इस बयान के बाद फिलहाल किसी भी अधिकारी पर कोई भी कार्रवाई होना मुश्किल नजर आ रहा है.

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान.

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में बताया कि-

  • दुर्घटना शून्य हो इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक की होगी.
  • सभी मंडलों में दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है इस पर हरहाल में रोक लगाई जाएगी.
  • जो ड्राइवर ज्यादा दुर्घटनाएं कर रहे हैं उन्हें गाड़ी नहीं दी जाएगी और उन पर कार्रवाई भी होगी.
  • मुख्यमंत्री ने गुरुवार को परिवहन विभाग समेत कई विभागों की बैठक बुलाई है.
  • बैठक में एक्सप्रेस वे पर जो भी खामियां हैं उसे दूर करने पर चर्चा की जाएगी.

प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि

  • लंबी दूरी के रूट पर 4 लाख किमी से कम चली हुई बसें संचालित कराई जाएंगी.
  • अनुभवी ड्राइवरों को ही बसों पर लगाया जाएगा.
  • ड्राइवर कंडक्टर ड्यूटी में हो रही धांधली के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा.
  • बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की जांच कराई जाएगी.
  • कंट्रोल सेंटर से ओवरस्पीड बस पाए जाने पर ड्राइवर पर कार्रवाई होगी.
  • सभी बसों की स्पीड लिमिट डिवाइस की भी सघनता से जांच की जाएगी.
  • जिन बसों में डिवाइस नहीं लगी है उन बसों में लगाई जाएगी.
  • हादसे न हों इसके लिए ड्राइवरों को उच्च कोटि की ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • ड्राइवरों को माह में कम से कम 4 दिन की छुट्टी जरूर मिलेगी.
  • लंबी दूरी की बसों में डबल ड्राइवर को भी अनिवार्य किया जाएगा.
  • चालक-परिचालक रात में आराम नहीं कर पाते हैं इसके लिए विश्राम कक्ष बनाए जाएंगे.

लखनऊ: परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना में मारे गए 29 लोगों का जिम्मेदार किसी भी अधिकारी को मानने के बजाय ड्राइवर की झपकी को बताया. परिवहन मंत्री का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आई और दुर्घटना हो गई. सीएम योगी को ड्राइवर को झपकी आने की रिपोर्ट दी गई है. मंत्री के इस बयान के बाद फिलहाल किसी भी अधिकारी पर कोई भी कार्रवाई होना मुश्किल नजर आ रहा है.

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान.

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में बताया कि-

  • दुर्घटना शून्य हो इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक की होगी.
  • सभी मंडलों में दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है इस पर हरहाल में रोक लगाई जाएगी.
  • जो ड्राइवर ज्यादा दुर्घटनाएं कर रहे हैं उन्हें गाड़ी नहीं दी जाएगी और उन पर कार्रवाई भी होगी.
  • मुख्यमंत्री ने गुरुवार को परिवहन विभाग समेत कई विभागों की बैठक बुलाई है.
  • बैठक में एक्सप्रेस वे पर जो भी खामियां हैं उसे दूर करने पर चर्चा की जाएगी.

प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि

  • लंबी दूरी के रूट पर 4 लाख किमी से कम चली हुई बसें संचालित कराई जाएंगी.
  • अनुभवी ड्राइवरों को ही बसों पर लगाया जाएगा.
  • ड्राइवर कंडक्टर ड्यूटी में हो रही धांधली के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा.
  • बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की जांच कराई जाएगी.
  • कंट्रोल सेंटर से ओवरस्पीड बस पाए जाने पर ड्राइवर पर कार्रवाई होगी.
  • सभी बसों की स्पीड लिमिट डिवाइस की भी सघनता से जांच की जाएगी.
  • जिन बसों में डिवाइस नहीं लगी है उन बसों में लगाई जाएगी.
  • हादसे न हों इसके लिए ड्राइवरों को उच्च कोटि की ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • ड्राइवरों को माह में कम से कम 4 दिन की छुट्टी जरूर मिलेगी.
  • लंबी दूरी की बसों में डबल ड्राइवर को भी अनिवार्य किया जाएगा.
  • चालक-परिचालक रात में आराम नहीं कर पाते हैं इसके लिए विश्राम कक्ष बनाए जाएंगे.
Intro:ड्राइवर की झपकी आने का परिवहन मंत्री के पास साक्ष्य नहीं, रिपोर्ट में झपकी दिखाकर बचा ली कई अधिकारियों पर कार्रवाई

लखनऊ। प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में मारे गए 29 लोगों का जिम्मेदार फिलहाल किसी भी अधिकारी को मानने के बजाय ड्राइवर की झपकी मान रहे हैं। परिवहन मंत्री का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आई और दुर्घटना हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ड्राइवर के झपकी आने की रिपोर्ट दी गई है। मंत्री के इस बयान के बाद फिलहाल अब किसी भी अधिकारी पर कोई भी कार्रवाई होना मुश्किल ही नजर आ रहा है। परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया कि ड्राइवर को नींद आ गई थी जिससे एक्सीडेंट हुआ है।


Body:परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला और परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दुर्घटनाओं पर किस तरह से रोक लग सके। इसके लिए सुझाव मांगे और निर्देश भी जारी किए। परिवहन मंत्री ने कहा कि दुर्घटना शून्य हो इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक की होगी। सभी मंडलों में दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है, इस पर हरहाल में रोक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो ड्राइवर ज्यादा दुर्घटनाएं कर रहे हैं उन्हें गाड़ी नहीं दी जाएगी और उन पर कार्रवाई भी होगी। मंत्री ने बताया कि चालक के झपकी लगने से जो दुर्घटना हुई है अगर वह उस स्थान के बजाय थोड़ा पहले या थोड़ा बाद में होती तो इतना बड़ा हादसा ना होता। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिवहन मंत्री से जब यह सवाल पूछा गया कि ड्राइवर के झपकी आने के उनके पास क्या साक्ष्य हैं तो परिवहन मंत्री इस पर कुछ भी बोल नहीं पाए। अधिकारियों पर कार्रवाई के बाबत परिवहन मंत्री ने सिर्फ इतना ही कहा कि मैंने आरएम से रिपोर्ट मांगी है उस दिन रूट पर जो भी यातायात निरीक्षक होगा और अगर वह ड्यूटी पर नहीं होगा तो उस पर कार्रवाई तत्काल की जाएगी। मंत्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर मुख्यमंत्री काफी सख्त हैं। उन्होंने कल परिवहन विभाग समेत कई विभागों की बैठक बुलाई है। एक्सप्रेस वे पर किन-किन तरह की खामियां हैं उन्हें कैसे दूर किया जाए, इस पर मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। 'ईटीवी भारत' से एक्सक्लूसिव बातचीत में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रिपोर्ट में ड्राइवर के झपकी आने को ही वजह माना है। इसके अलावा लांग रूट पर डबल ड्राइवर के प्रावधान पर कहा कि अब डबल ड्राइवर ड्यूटी ही लगेगी। ड्राइवरों की जो कमी है उसके लिए भर्ती भी जल्द शुरू होगी।




Conclusion:इस दौरान प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि परिवहन मंत्री के आदेश पर लंबी दूरी के रूट पर 400000 किलोमीटर से कम चली हुई बसें संचालित कराई जाएंगी। सबसे अच्छे अनुभवी ड्राइवरों को ही बसों पर लगाया जाएगा। ड्राइवर कंडक्टर ड्यूटी में हो रही धांधली के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा। सॉफ्टवेयर से ही लगेगी चालक परिचालकों की ड्यूटी। उन्होंने बताया कि बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की जांच कराई जाएगी। कंट्रोल सेंटर से ओवर स्पीड बस पाए जाने पर ड्राइवर पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा सभी बसों के स्पीड लिमिट डिवाइस की भी सघनता से जांच की जाएगी। जिन बसों में डिवाइस नहीं लगी उन बसों में लगाई जाएगी। इस तरह के हादसे न हों इसके लिए ड्राइवरों को उच्च कोर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्राइवरों को माह में कम से कम 4 दिन की छुट्टी जरूर मिलेगी। एमडी ने कहा कि लंबी दूरी की बसों में डबल ड्राइवर को भी अनिवार्य किया जाएगा। चालक-परिचालक रात में आराम नहीं कर पाते हैं इसके लिए विश्राम कक्ष बनाए जाएंगे। जिन विश्राम कक्षों पर व्यवस्था नहीं है, वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.