लखनऊ: अनफिट स्कूली वाहनों पर शुक्रवार को परिवहन विभाग की गाज गिरी. नोटिस देने के बाद भी फिटनेस कराने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर न आने वाले ऐसे स्कूली वाहनों का पंजीयन निलंबित कर दिया गया है. एआरटीओ प्रशासन के अनुसार अब यह वाहन सड़क पर स्कूली बच्चों को ढोते मिले तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने स्कूली वाहनों के फिटनेस करवाए जाने के निर्देश दिये थे. इसके बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दो हफ्तों के अंदर स्कूली वाहनों के फिटनेस का कार्य पूरा किया जाये. इसके बाद आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने स्कूली वाहनों की फिटनेस के लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया. स्कूली वाहनों के पतों पर फिटनेस कराए जाने के लिए नोटिस भेजी. स्कूली वाहन मालिकों से भी सम्पर्क किया गया. दो नामचीन स्कूली वाहनों के खिलाफ एफआईआर भी एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन ने कराई है. एआरटीओ प्रशासन ने 709 स्कूलों के नाम से दर्ज 1119 स्कूली वाहनों के पंजीयन निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें : गुगल-पे से ऑनलाइन रिश्वत- रेलवे के विजिलेंस इंस्पेक्टर की जमानत अर्जी खारिज
आरटीओ प्रशासन अधिकारी अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिन स्कूली वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया है, उन्हें पहले तीन बार नोटिस भेजा गया था. इसके बावजूद इन वाहनों ने फिटनेस नहीं कराई. ऐसे वाहनों को सड़कों पर चलने की छूट नहीं दी जा सकती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप