लखनऊ : लोक निर्माण विभाग में शुक्रवार को बंपर तबादले हुए हैं. अनेक मुख्य अभियंता इधर से उधर कर दिए गए हैं, जबकि 20 अधीक्षण अभियंता को भी नई पोस्टिंग से नवाजा गया है. अभी अधिशासी अभियंताओं के तबादले की सूची नहीं जारी की गई है. जिसके बाद में सबसे अधिक इंतजार पीडब्ल्यूडी के हजारों समूह ग कर्मचारियों की तबादला सूची का है. जिसके आने के बाद पीडब्ल्यूडी में वास्तविक बदलाव नजर आएगा.
पीडब्ल्यूडी में हुए प्रमुख तबादले
संजय कुमार तिवारी, मुख्य अभियंता वाराणसी को अतिरिक्त प्रबंध निदेशक निर्माण निगम बनाया गया है. इसके अलावा उनको एमडी निर्माण निगम का अतिरिक्त पदभार भी दिया गया है.
प्रमुख अभियंता सत्य प्रकाश को प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
संदीप अग्रवाल, मुख्य अभियंता upida को भवन सेल का मुख्य अभियंता बनाया गया है.
योगेश पवार को सेतु निगम से कार्यालय प्रमुख अभियंता लखनऊ बनाया गया है.
सुरेंद्र कुमार अग्रवाल को मुख्य अभियंता आगरा बनाया गया है.
संजीव भारद्वाज मुख्य अभियंता आगरा को एमडी सेतु निगम बनाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप