ETV Bharat / city

ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियों के मार्ग में हुआ परिवर्तन, पढ़िए पूरी ख़बर

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:25 PM IST

दक्षिण-पश्चिम रेलवे और पूर्व रेलवे ने ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला है. अगर आप इन रूट्स पर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है.

etv bharat
train-routes-changed-due-to-traffic-block-

लखनऊ: दक्षिण-पश्चिम रेलवे और पूर्व रेलवे पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जाने के कारण रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाएगा. ऐसे में अगर आप ट्रेन के जरिए यात्रा करने जा रहे हैं, तो रूट देखकर ही घर से सफर के लिए निकलें. 22 से 27 फरवरी तक कई ट्रेनों के मार्ग में यह परिवर्तन किया जा रहा है. कई स्टेशनों पर ठहराव भी कम किए जा रहे हैं.


भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 22 फरवरी को 16229 मैसूर-वाराणसी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता यशवंतपुर-धर्मावरम-गुंतकल-बेल्‍लारी होकर जाएगी. यह रेलगाड़ी टुमकुर, आरिसकेर, कदुर और चित्रदुर्ग स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी. इसके अलावा 12629 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस बारास्‍ता बनावर, नेलमंगल, श्रवणवेल गोला, हासन सिटी, आरिसकेरे होकर जाएगी. यह रेलगाड़ी टुमकुर स्‍टेशन पर नहीं रुकेगी.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 41 बीमार

27 फरवरी को यात्रा शुरू करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्‍ली पूर्वा एक्‍सप्रेस बारास्‍ता धनबाद-कतरासगढ़-चन्‍द्रापुरा-गोमोह होकर जाएंगी. वहीं 25 फरवरी को यात्रा शुरू करने वाली 13152 जम्‍मूतवी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस और 26 फरवरी को 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्‍प्रेस बारास्‍ता गोमोह-चन्‍द्रापुरा-कतरासगढ़-धनबाद होकर जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: दक्षिण-पश्चिम रेलवे और पूर्व रेलवे पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जाने के कारण रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाएगा. ऐसे में अगर आप ट्रेन के जरिए यात्रा करने जा रहे हैं, तो रूट देखकर ही घर से सफर के लिए निकलें. 22 से 27 फरवरी तक कई ट्रेनों के मार्ग में यह परिवर्तन किया जा रहा है. कई स्टेशनों पर ठहराव भी कम किए जा रहे हैं.


भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 22 फरवरी को 16229 मैसूर-वाराणसी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता यशवंतपुर-धर्मावरम-गुंतकल-बेल्‍लारी होकर जाएगी. यह रेलगाड़ी टुमकुर, आरिसकेर, कदुर और चित्रदुर्ग स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी. इसके अलावा 12629 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस बारास्‍ता बनावर, नेलमंगल, श्रवणवेल गोला, हासन सिटी, आरिसकेरे होकर जाएगी. यह रेलगाड़ी टुमकुर स्‍टेशन पर नहीं रुकेगी.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 41 बीमार

27 फरवरी को यात्रा शुरू करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्‍ली पूर्वा एक्‍सप्रेस बारास्‍ता धनबाद-कतरासगढ़-चन्‍द्रापुरा-गोमोह होकर जाएंगी. वहीं 25 फरवरी को यात्रा शुरू करने वाली 13152 जम्‍मूतवी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस और 26 फरवरी को 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्‍प्रेस बारास्‍ता गोमोह-चन्‍द्रापुरा-कतरासगढ़-धनबाद होकर जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.