लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज के जुड़ावा मंदिर पर स्थित महाकाल ट्रेडर्स संचालक पर सुतली बम से हमला कर दिया. आरोप है कि बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे और हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना पुराने विवाद में की गई है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद आस पास से सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
लखनऊ के केशव नगर में रहने वाले शिवम जायसवाल उर्फ सूरज की दुकान फैजुल्लागंज के जुड़ावा मंदिर पर है. कुछ दिनों से महाकाल ट्रेडर्स संचालक और उनके साथियों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. वहीं बीते कुछ दिनों पहले दुकानदार और करन जैकर कहासुनी हुई थी. जिससे बाद से दोनों के बीच नाराजगी चल रही थी. आरोप है कि सोमवार को करन जैकर ने अपने सहयोगी के साथ शिवम जायसवाल उर्फ सूरज पर सुतली बम से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में ऋषभ यादव ने शिवम जायसवाल के खिलाफ 323, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं वर्ष 2021 में विशाल यादव ने शिवम जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें : होटल लेवाना का नक्शा पास नहीं फिर भी अग्निशमन विभाग ने दी थी एनओसी, एलडीए करेगा ध्वस्त
मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि सुतली बम की घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है. जिसको लेकर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिसके बाद उचित साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन, DGP ने पूरे प्रदेश में अग्निशमन सुरक्षा मानकों प्रमाण का मांगा प्रमाण