लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर थाने में सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है. मुंबई की रहने वाली युवती की साल 2019 में इंदिरा नगर के मानस सिटी के रहने वाले राजेंद्र तिवारी से मुलाकात हुई थी. वो टिक टॉक और यू-ट्यूब पर वीडियो बनाती थी. मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों लोग लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान किराए का मकान लेकर लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे.
पीड़ित युवती मुंबई में रहकर टिक-टॉक (tik tok video) और यू-ट्यूब (YouTube) पर वीडियो अपलोड करती थी. युवती का कहना है कि वो गाना गाती है और शॉर्ट फिल्मों में काम भी कर चुकी है. युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात राजेन्द्र तिवारी से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. राजेन्द्र तिवारी भी टिक टॉक पर अक्सर वीडियो बनाया करता था.
युवती का आरोप है उससे मुलाकात के दौरान युवक ने खुद को एक बड़ा व्यापारी बताते हुए एक प्रोडक्शन हाउस बनाकर फिल्में बनाने की बात कही थी. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और ये बातचीत जल्द प्रेम प्रसंग में बदल गई. इसके बाद युवक ने उसको लखनऊ बुलाकर, उसके साथ दुष्कर्म किया. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था.
पीड़ित युवती का आरोप है कि राजेंद्र तिवारी ने उससे साल 2020 के जून माह में शादी करने की बात कही थी. लेकिन वह हर बार कोई नया बहाना बनाकर शादी टालता चला गया. इस बीच उसने उससे करीब 20 लाख रुपये भी हड़प लिए. युवती ने बताया कि उसने बहाना यह बताया कि उसके घर में कभी उसकी मां बीमार है तो कभी बहन बीमार है. इस झांसे में आकर उसने उसको रुपए भी दे दिए थे, जिसका ब्यौरा उसने पुलिस को दे दिया है. राजेंद्र ने एक बार उसका गर्भपात भी कराया था. वो दोबारा भी गर्भपात कराने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन वो नहीं मानी और उसने लड़की को जन्म दिया. इसके बाद राजेंद्र ने उसको घर से निकाल दिया.
ये भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: सबूत तलाशने बाघंबरी मठ पहुंची सीबीआई की टीम
इंदिरा नगर इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति ने कहा कि युवती ने इंदिरा नगर के मानस सिटी के रहने वाले राजेंद्र तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वो शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.