लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर बुधवार को एक करोड़ 68 लाख रुपए को सोना बरामद किया गया. सुबह करीब 3:30 बजे मस्कट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास से कस्टम विभाग ने लगभग 3 किलो सोना बरामद किया. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जब्त कर लिया. यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यात्री की निशानदेही पर लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बस ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मस्कट से सालम एयरलाइंस के विमान संख्या ओवी 719 से यात्री पहुंचा था. लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के सामान की कस्टम के अधिकारियों ने तलाशी ली. यात्री के सामान में करीब 1.68 करोड़ रुपये का सोना मिला. यात्री इसके कागज़ात भी पेश नहीं कर पाया. सोने की तस्करी में एयर इंडिया का बस चालक भी शामिल था. बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोना तस्कर आए दिन अलग-अलग तरीकों से सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. एयरपोर्ट पर पिछले हफ्ते ही एक सोना तस्कर विग में सोना छिपा कर लाया था. वहीं एक और यात्री अपनी घड़ी और ब्रेसलेट में सोना छिपाकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम विभाग के आगे दोनों शातिर तस्करों की एक नहीं चली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप