ETV Bharat / city

धर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - Threatened to make video viral

राजधानी के मोहनलालगंज में धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रेमिका ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद युवती ने लव जिहाद के आरोप में युवक के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:51 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रेमिका ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद युवती ने लव जिहाद के आरोप में युवक के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. युवती के मुताबिक, युवक ने धर्म छिपाकर पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर शारीरिक शोषण किया. विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.

मोहनलालगंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कालेश्वरपुरम निवासी निहाल सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक, साल 2016 में वह अपने मोबाइल का रिचार्ज कराने के लिए एक मोबाइल शॉप पर गई थी. उसी समय पीड़िता की जान पहचान आरोपी से हुई, तब आरोपी ने अपना नाम आशीष मिश्रा बताया था. बातचीत के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपनी परेशानियों का हवाला देकर रुपए भी ऐंठे. इन्हीं रुपयों से आरोपी ने मऊ में स्थित मधुबन मार्केट में अपना कार्यालय बनाया.



आरोप है कि युवक ने एक दिन युवती को मधुबन मार्केट स्थित अपने ऑफिस में बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद युवती बेसुध हो गई और आरोपी ने युवती का दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी वर्षों से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था. बीते एक महीने पहले युवती को जानकारी हुई कि आरोपी का नाम आशीष मिश्रा नहीं बल्कि निहाल सिद्दीकी है. निहाल की पहचान उजागर होने पर युवती ने विरोध जताया तो आरोपी ने फिर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और जबरन ऑफिस में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने जब कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को धमकाया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर निहाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 5 नामजद के खिलाफ FIR, एक करोड़ की मांगी थी रंगदारी

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं, आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने अंडा मार गिरोह का किया भंडाफोड़, हिंसा की बड़ी साजिश हुई नाकाम

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रेमिका ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद युवती ने लव जिहाद के आरोप में युवक के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. युवती के मुताबिक, युवक ने धर्म छिपाकर पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर शारीरिक शोषण किया. विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.

मोहनलालगंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कालेश्वरपुरम निवासी निहाल सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक, साल 2016 में वह अपने मोबाइल का रिचार्ज कराने के लिए एक मोबाइल शॉप पर गई थी. उसी समय पीड़िता की जान पहचान आरोपी से हुई, तब आरोपी ने अपना नाम आशीष मिश्रा बताया था. बातचीत के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपनी परेशानियों का हवाला देकर रुपए भी ऐंठे. इन्हीं रुपयों से आरोपी ने मऊ में स्थित मधुबन मार्केट में अपना कार्यालय बनाया.



आरोप है कि युवक ने एक दिन युवती को मधुबन मार्केट स्थित अपने ऑफिस में बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद युवती बेसुध हो गई और आरोपी ने युवती का दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी वर्षों से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था. बीते एक महीने पहले युवती को जानकारी हुई कि आरोपी का नाम आशीष मिश्रा नहीं बल्कि निहाल सिद्दीकी है. निहाल की पहचान उजागर होने पर युवती ने विरोध जताया तो आरोपी ने फिर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और जबरन ऑफिस में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने जब कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को धमकाया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर निहाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 5 नामजद के खिलाफ FIR, एक करोड़ की मांगी थी रंगदारी

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं, आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने अंडा मार गिरोह का किया भंडाफोड़, हिंसा की बड़ी साजिश हुई नाकाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.