लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी वीरवर लक्ष्मण की भी नगरी कही जाती है. इसी लक्ष्मण नगरी में गोमती के तट पर लखनऊ की पहचान कहे जाने वाले रूमी गेट से भी ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा होगी. प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने से पहले भूमि पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को करेंगे. इस पूरे परिसर में एक लाख से अधिक छोटी बड़ी बजरंगबली की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं. हजरतगंज में शनि मंदिर धाम के पास ही बजरंग धाम की स्थापना की जा चुकी है, पिछले दो साल से इस धाम के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री के साथ महात्मा अवधेशानंद गिरि भी मौजूद रहेंगे.
इस पूरे परिसर में किए गए नए कार्यों का श्रेय इकाना स्टेडियम को डिजाइन करने वाले विजय सिन्हा और उनके बड़े भाई उदय सिन्हा को जाता है. शनि मंदिर के पास गोमती तट पर करीब तीन बीघा बजरंग धाम पूरी तरह से तैयार है. जिसमें अलग-अलग देवी-देवताओं की नई प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. यहां पर एक सभागार है. जहां सत्संग हो सकता है. पार्क में बैठने के लिए आकर्षक बेंच लगाई गई है. रोशनी का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. यहां शिव की चतुर्मुख प्रतिमा भी स्थापित की गई है.
इस आश्रम के निर्माण पर आर्किटेक्ट विजय सिन्हा बताते हैं कि यहां 108 फीट की बजरंगबली की प्रतिमा गोमती के किनारे स्थापित की जाएगी. जिस पर बजरंगबली विराजमान होंगे. उन्होंने बताया कि दो साल में यहां प्रतिमा स्थापित हो जाएगी. इस आश्रम के महंत ने बताया कि पूरा बजरंग धाम तैयार हो चुका है. यहां शंकर जी का पूरा परिवार जिसमें शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और नंदी सभी स्थापित हैं. इसके अलावा मां दुर्गा की प्रतिमा है. वहीं धाम के महंत बताते हैं कि बजरंगबली की एक नई और एक पुरानी प्रतिमा भी है. इसके अतिरिक्त जो नई प्रतिमा बनाई जाएगी भविष्य में वह भारत में अपने आप में अनूठी होगी. कहीं भी 108 फीट की प्रतिमा नहीं है. खास बात यह है कि यहां बैठे हुये बजरंगबली की प्रतिमा बनाई जायेगी. गोमती के किनारे पर कहीं से भी दूर-दूर तक बजरंगबली के दर्शन किए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें : देवी-देवताओं की तस्वीर पर बेचता था चिकन, आरोपी ने गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर किया हमला
रूमी गेट से 8 फीट ऊंची होगी प्रतिमा : बजरंगबली की यह प्रतिमा नवाबी काल में बनाए गए रूमी गेट से 8 फीट ऊंची होगी. रूमी गेट करीब 100 फीट ऊंचा है, जबकि बजरंग बली की प्रतिमा 108 फीट ऊंची बनाई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप