ETV Bharat / city

हाजियों की वापसी का सिलसिला शुरू, 377 यात्री लौटे वापस - केंद्र सरकार

राजधानी से हज पर गए हाजियों की वापसी का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया. सऊदी अरब से पहली फ्लाइट करीब 3 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची.

हाजियों की वापसी
हाजियों की वापसी
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 6:42 PM IST

लखनऊ : राजधानी से हज पर गए हाजियों की वापसी का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया. सऊदी अरब से पहली फ्लाइट करीब तीन बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची. हज यात्रियों के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश हज समिति के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.


पिछली छह जून से लखनऊ से पहली फ्लाइट हज यात्रा के लिए रवाना हुई थी. 15 जून को हज यात्रियों की आखिरी फ्लाइट उड़ी थी. प्रदेश हज सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि 16 जुलाई से हज यात्रियों की वापसी शुरू हुई है. शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे पहली फ्लाइट से 377 यात्रियों ने सऊदी अरब से वापसी की है. 27 जुलाई तक हज यात्रियों की वापसी का सिलसिला चलता रहेगा. हज यात्रियों के पहले जत्थे को रिसीव करने हज कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहसिन रजा लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इसके अलावा हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी, डॉ. सैयद एहतेशाम भी मौजूद रहे.

हाजियों की वापसी




मो. नदीम ने बताया कि हज यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा किए गए इंतजाम काफी अच्छे थे. उन्हें यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ी. इसके लिए उन्होंने सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. साथ ही साथ देश व प्रदेश में अमन व भाईचारे के लिए भी दुआ मांगी.

ये भी पढ़ें : बुलंदशहर के दो भाई अपनी मां और दिव्यांग भाई को पालकी से करा रहे कांवड़ यात्रा
हज कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि वापस लौटे हाजियों का लखनऊ में स्वागत किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों ने उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार के इंतजामों की सराहना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी से हज पर गए हाजियों की वापसी का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया. सऊदी अरब से पहली फ्लाइट करीब तीन बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची. हज यात्रियों के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश हज समिति के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.


पिछली छह जून से लखनऊ से पहली फ्लाइट हज यात्रा के लिए रवाना हुई थी. 15 जून को हज यात्रियों की आखिरी फ्लाइट उड़ी थी. प्रदेश हज सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि 16 जुलाई से हज यात्रियों की वापसी शुरू हुई है. शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे पहली फ्लाइट से 377 यात्रियों ने सऊदी अरब से वापसी की है. 27 जुलाई तक हज यात्रियों की वापसी का सिलसिला चलता रहेगा. हज यात्रियों के पहले जत्थे को रिसीव करने हज कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहसिन रजा लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इसके अलावा हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी, डॉ. सैयद एहतेशाम भी मौजूद रहे.

हाजियों की वापसी




मो. नदीम ने बताया कि हज यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा किए गए इंतजाम काफी अच्छे थे. उन्हें यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ी. इसके लिए उन्होंने सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. साथ ही साथ देश व प्रदेश में अमन व भाईचारे के लिए भी दुआ मांगी.

ये भी पढ़ें : बुलंदशहर के दो भाई अपनी मां और दिव्यांग भाई को पालकी से करा रहे कांवड़ यात्रा
हज कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि वापस लौटे हाजियों का लखनऊ में स्वागत किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों ने उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार के इंतजामों की सराहना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.