ETV Bharat / city

महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया वन स्टॉप सेंटर व लोक बंधु हॉस्पिटल का निरीक्षण, जताई नाराजगी - Medical Officer Ajay Shankar Tripathi

गुरुवार को महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित वन स्टॉप सेंटर तथा लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र बंद मिला. जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई.

महिला आयोग की अध्यक्ष
महिला आयोग की अध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 6:21 PM IST

लखनऊ : गुरुवार को महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित वन स्टॉप सेंटर तथा लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में कैंटीन, चिकित्सा व्यवस्था, कौशल विकास योजना तथा वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जिसके बाद वह लोक बंधु हॉस्पिटल पहुंचीं. जहां पर उन्होंने महिला व बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र बंद मिला. जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी अधिकारी से उन्होंने सेंटर बंद होने के बारे में पूछताछ की तो अधिकारी ने बताया कि करोना काल से ही सेंटर बंद है. अब यह सेंटर दोबारा खोला जाएगा. वहीं वन स्टॉप सेंटर में आईं महिलाओं के लिए संचालित कैंटीन की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी. कैंटीन में साफ-सफाई मानक के अनुसार होने से महिला आयोग की अध्यक्ष ने संतोष जाहिर किया.

जानकारी देतीं महिला आयोग की अध्यक्ष



निरीक्षण करने पहुंचीं महिला आयोग की अध्यक्ष काफी देर तक लोकबंधु हॉस्पिटल में टहलती रहीं. उन्हें रिसीव करने चिकित्साधिकारी नहीं पहुंचे. जिसको लेकर आयोग की अध्यक्ष नाराज दिखीं. चिकित्साधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद सभी वार्डों का निरीक्षण कराया.


महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने लोकबंधु हॉस्पिटल में चल रहे महिला वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर भर्ती मरीजों से भी हॉस्पिटल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. महिलाओं से बातचीत करने पर महिलाओं ने उन्हें बताया कि हॉस्पिटल में व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. समय पर डाॅक्टर आते हैं खाने की भी व्यवस्था ठीक-ठाक है.

खाली पड़े वार्ड को लेकर उठाया सवाल : लोकबंधु राजनारायण की दूसरी मंजिल पर बच्चों के साथ महिलाओं के लिए बनाए गए वार्ड में काफी संख्या में बेड खाली पड़े थे. इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने चिकित्साधिकारी से सवाल किया कि हॉस्पिटल में अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद भी मरीजों की संख्या कम है और बेड खाली हैं. चिकित्साधिकारी ने बताया कि यह सब बेड कोरोना पेशेंट के लिए बनाए गए थे. अब इस वार्ड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है.


महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में ज्यादातर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कौशल विकास सेंटर बंद होना चिंता का विषय है. यहां पर आने वाली महिलाएं प्रधानमंत्री कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग लेकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं. मैंने वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी से बात की है जल्द ही इसे चालू कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सीएम योगी के मंत्री संजय निषाद की आरती का वीडियो वायरल

वहीं लोक बंधु हॉस्पिटल में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में इतनी अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद काफी संख्या में बेड खाली हैं. कहीं ना कहीं हॉस्पिटल प्रशासन को और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : गुरुवार को महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित वन स्टॉप सेंटर तथा लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में कैंटीन, चिकित्सा व्यवस्था, कौशल विकास योजना तथा वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जिसके बाद वह लोक बंधु हॉस्पिटल पहुंचीं. जहां पर उन्होंने महिला व बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र बंद मिला. जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी अधिकारी से उन्होंने सेंटर बंद होने के बारे में पूछताछ की तो अधिकारी ने बताया कि करोना काल से ही सेंटर बंद है. अब यह सेंटर दोबारा खोला जाएगा. वहीं वन स्टॉप सेंटर में आईं महिलाओं के लिए संचालित कैंटीन की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी. कैंटीन में साफ-सफाई मानक के अनुसार होने से महिला आयोग की अध्यक्ष ने संतोष जाहिर किया.

जानकारी देतीं महिला आयोग की अध्यक्ष



निरीक्षण करने पहुंचीं महिला आयोग की अध्यक्ष काफी देर तक लोकबंधु हॉस्पिटल में टहलती रहीं. उन्हें रिसीव करने चिकित्साधिकारी नहीं पहुंचे. जिसको लेकर आयोग की अध्यक्ष नाराज दिखीं. चिकित्साधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद सभी वार्डों का निरीक्षण कराया.


महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने लोकबंधु हॉस्पिटल में चल रहे महिला वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर भर्ती मरीजों से भी हॉस्पिटल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. महिलाओं से बातचीत करने पर महिलाओं ने उन्हें बताया कि हॉस्पिटल में व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. समय पर डाॅक्टर आते हैं खाने की भी व्यवस्था ठीक-ठाक है.

खाली पड़े वार्ड को लेकर उठाया सवाल : लोकबंधु राजनारायण की दूसरी मंजिल पर बच्चों के साथ महिलाओं के लिए बनाए गए वार्ड में काफी संख्या में बेड खाली पड़े थे. इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने चिकित्साधिकारी से सवाल किया कि हॉस्पिटल में अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद भी मरीजों की संख्या कम है और बेड खाली हैं. चिकित्साधिकारी ने बताया कि यह सब बेड कोरोना पेशेंट के लिए बनाए गए थे. अब इस वार्ड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है.


महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में ज्यादातर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कौशल विकास सेंटर बंद होना चिंता का विषय है. यहां पर आने वाली महिलाएं प्रधानमंत्री कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग लेकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं. मैंने वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी से बात की है जल्द ही इसे चालू कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सीएम योगी के मंत्री संजय निषाद की आरती का वीडियो वायरल

वहीं लोक बंधु हॉस्पिटल में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में इतनी अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद काफी संख्या में बेड खाली हैं. कहीं ना कहीं हॉस्पिटल प्रशासन को और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.