ETV Bharat / city

यूपी में शिक्षक बनाए गए हेल्थ एंबेसडर, बच्चे बने हेल्थ मैसेंजर

यूपी के गांव-गांव स्वास्थ्य शिक्षा की अलख जगेगी. इसके लिए अपर प्राइमरी-इंटर कॉलेज के हर विद्यालय में दो-दो शिक्षक हेल्थ एंबेसडर बनाए जाएंगे.

ईटीवी भारत
up children became health messengers
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 7:23 PM IST

लखनऊ: यूपी के गांव-गांव स्वास्थ्य शिक्षा की अलख जगेगी. इसके लिए अपर प्राइमरी-इंटर कॉलेज के हर विद्यालय में दो-दो शिक्षक हेल्थ एंबेसडर बनाए जाएंगे. वहीं बच्चों को हेल्थ मैसेंजर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. आयुष्मान भारत योजना के तहत विशेष ट्रेनिंग देकर पहले चरण में 19 हजार से ज्यादा स्कूलों को शामिल किया गया है. आगामी दो साल में यूपी के सभी जिलों में योजना लागू करने का प्लान है.

जानकारी देते किशोर स्वास्थ्य योजना के उप महाप्रबंधक डॉ. आनंद कुमार अग्रवाल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन किशोर स्वास्थ्य योजना के उप महाप्रबंधक डॉ. आनंद कुमार अग्रवाल के मुताबिक सरकार का मकसद किशोरों का स्वास्थ बेहतर रखना है. इससे भविष्य में बीमारियों के खतरों को कम किया जा सकेगा. ऐसे में सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल, इंटर कॉलेज में दो-दो शिक्षक हेल्थ और वैलनेस एंबेसडर बनाए जाएंगे.

इन्हें स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ब्लॉक पर 6 दिन की ट्रेनिंग देंगे. वहीं इन स्कूल से 15 से 20 छात्र-छात्राएं हेल्थ और वैलनेस मैसेंजर बनाए जाएंगे. इनकी अलग यूनिफॉर्म और बैच होगा. साथ ही वार्षिक कैलेंडर भी दिया जाएगा. यह सप्ताह में 1 दिन 1 घंटे की सभा करेंगे. इसमें स्वास्थ्य शिक्षा के अध्याय पर चर्चा करेंगे, ताकि अन्य लोग भी स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहें.

ये भी पढ़ें- सीएम से सतीश मिश्रा की मुलाकात पर मायावती ने दी सफाई, अखिलेश पर भी किया हमला


डॉ आनंद अग्रवाल के मुताबिक 23 जिलों के 19,537 स्कूलों के दो-दो टीचर प्रशिक्षित कर दिए गए हैं. यहां छात्रों को भी ट्रेनिंग दे दी गई है. कोरोना काल में यह योजना शुरू नहीं हो पाई थी. ऐसे में कोरोनावायरस कम होते ही योजना से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.

वहीं वर्ष 2022-23 में 18 नए जिलों को योजना में शामिल किया गया है. नए जिले आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, गोरखपुर, हरदोई, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी हैं. वहीं वर्ष 2023-24 में सभी 75 जिलों में योजना लागू होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी के गांव-गांव स्वास्थ्य शिक्षा की अलख जगेगी. इसके लिए अपर प्राइमरी-इंटर कॉलेज के हर विद्यालय में दो-दो शिक्षक हेल्थ एंबेसडर बनाए जाएंगे. वहीं बच्चों को हेल्थ मैसेंजर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. आयुष्मान भारत योजना के तहत विशेष ट्रेनिंग देकर पहले चरण में 19 हजार से ज्यादा स्कूलों को शामिल किया गया है. आगामी दो साल में यूपी के सभी जिलों में योजना लागू करने का प्लान है.

जानकारी देते किशोर स्वास्थ्य योजना के उप महाप्रबंधक डॉ. आनंद कुमार अग्रवाल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन किशोर स्वास्थ्य योजना के उप महाप्रबंधक डॉ. आनंद कुमार अग्रवाल के मुताबिक सरकार का मकसद किशोरों का स्वास्थ बेहतर रखना है. इससे भविष्य में बीमारियों के खतरों को कम किया जा सकेगा. ऐसे में सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल, इंटर कॉलेज में दो-दो शिक्षक हेल्थ और वैलनेस एंबेसडर बनाए जाएंगे.

इन्हें स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ब्लॉक पर 6 दिन की ट्रेनिंग देंगे. वहीं इन स्कूल से 15 से 20 छात्र-छात्राएं हेल्थ और वैलनेस मैसेंजर बनाए जाएंगे. इनकी अलग यूनिफॉर्म और बैच होगा. साथ ही वार्षिक कैलेंडर भी दिया जाएगा. यह सप्ताह में 1 दिन 1 घंटे की सभा करेंगे. इसमें स्वास्थ्य शिक्षा के अध्याय पर चर्चा करेंगे, ताकि अन्य लोग भी स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहें.

ये भी पढ़ें- सीएम से सतीश मिश्रा की मुलाकात पर मायावती ने दी सफाई, अखिलेश पर भी किया हमला


डॉ आनंद अग्रवाल के मुताबिक 23 जिलों के 19,537 स्कूलों के दो-दो टीचर प्रशिक्षित कर दिए गए हैं. यहां छात्रों को भी ट्रेनिंग दे दी गई है. कोरोना काल में यह योजना शुरू नहीं हो पाई थी. ऐसे में कोरोनावायरस कम होते ही योजना से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.

वहीं वर्ष 2022-23 में 18 नए जिलों को योजना में शामिल किया गया है. नए जिले आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, गोरखपुर, हरदोई, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी हैं. वहीं वर्ष 2023-24 में सभी 75 जिलों में योजना लागू होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 28, 2022, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.