लखनऊ: यूपी के गांव-गांव स्वास्थ्य शिक्षा की अलख जगेगी. इसके लिए अपर प्राइमरी-इंटर कॉलेज के हर विद्यालय में दो-दो शिक्षक हेल्थ एंबेसडर बनाए जाएंगे. वहीं बच्चों को हेल्थ मैसेंजर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. आयुष्मान भारत योजना के तहत विशेष ट्रेनिंग देकर पहले चरण में 19 हजार से ज्यादा स्कूलों को शामिल किया गया है. आगामी दो साल में यूपी के सभी जिलों में योजना लागू करने का प्लान है.
इन्हें स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ब्लॉक पर 6 दिन की ट्रेनिंग देंगे. वहीं इन स्कूल से 15 से 20 छात्र-छात्राएं हेल्थ और वैलनेस मैसेंजर बनाए जाएंगे. इनकी अलग यूनिफॉर्म और बैच होगा. साथ ही वार्षिक कैलेंडर भी दिया जाएगा. यह सप्ताह में 1 दिन 1 घंटे की सभा करेंगे. इसमें स्वास्थ्य शिक्षा के अध्याय पर चर्चा करेंगे, ताकि अन्य लोग भी स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहें.
ये भी पढ़ें- सीएम से सतीश मिश्रा की मुलाकात पर मायावती ने दी सफाई, अखिलेश पर भी किया हमला
डॉ आनंद अग्रवाल के मुताबिक 23 जिलों के 19,537 स्कूलों के दो-दो टीचर प्रशिक्षित कर दिए गए हैं. यहां छात्रों को भी ट्रेनिंग दे दी गई है. कोरोना काल में यह योजना शुरू नहीं हो पाई थी. ऐसे में कोरोनावायरस कम होते ही योजना से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.
वहीं वर्ष 2022-23 में 18 नए जिलों को योजना में शामिल किया गया है. नए जिले आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, गोरखपुर, हरदोई, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी हैं. वहीं वर्ष 2023-24 में सभी 75 जिलों में योजना लागू होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप