लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम पर मुहर लगा दी थी. वो आज नामांकन करेंगे. मौर्य विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे.
सपा ने सोमवार को यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय कर दिया था. वो आज नामांकन करेंगे. सपा के दूसरे उम्मीदवार करहल से पूर्व विधायक सोबरन सिंह है. दो अन्य उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जा रहा है.
सपा के 111 और सहयोगी दल के 14 विधायक हैं. ऐसे में सपा चार लोगों को विधान परिषद भेज सकती है. पार्टी हाईकमान की ओर से सोमवार को दो नामों को लेकर मंथन किया गया. अन्य दो नामों के लिए प्रदेश कार्यालय पर कई नेताओं को बुलाया गया था. सोमवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानमंडल के संयुक्त सत्र में व्यस्त थे. इस वजह से उनकी किसी नेता की मुलाकात नहीं हो सकी.
उत्तर प्रदेश में कुल 100 विधान परिषद सीटें है, जिनमें से विधानसभा कोटे के 13 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इन 13 एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन 9 जून तक दाखिल किए जाएंगे. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 जून तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. शाम 5 बजे से मतगणना होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप